ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर भारत लौटी टीम इंडिया, देखिए कैसे हुआ स्वागत 

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश लौट आई है. टीम के खिलाड़ी स्वदेश वापसी के साथ अपने-अपने घरों को चले गए. अब वे 26 जनवरी को चेन्नई में जमा होंगे.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
teamindia win

teamindia win ( Photo Credit : BCCI Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश लौट आई है. टीम के खिलाड़ी स्वदेश वापसी के साथ अपने-अपने घरों को चले गए. अब वे 26 जनवरी को चेन्नई में जमा होंगे, जहां वे इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दो फरवरी से अभ्यास शुरू करेंगे. गुरुवार को टीम जब भारत पहुंंची तो टीम का शानदार तरीके से स्वागत किया गया.  आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे और एवं आखिरी टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया था. भारत को जीतने के लिए 328 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला था जो उसने मैच के आखिरी दिन मंगलवार को सात विकेट खोकर हासिल कर लिया. गाबा में आस्ट्रेलिया को 32 साल बाद हार मिली है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : INDvsENG : भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर हुए रविंद्र जडेजा, जानिए अपडेट 

इसी के साथ भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है. भारत ने पिछले आस्ट्रेलिया दौरे पर 2018-19 में यह ट्रॉफी आस्ट्रेलिया में ही जीती थी. ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में 32 साल बाद पहली बार किसी टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. साथ ही गाबा पर भारत की यह अब तक की पहली जीत है. इससे पहले 2003 में भारत ने आस्ट्रेलिया को इस मैदान पर बराबरी पर रोका था. आस्ट्रेलिया को इस मैदान को पिछली हार नवंबर 1988 में मिली थी, जब वेस्टइंडीज ने उसे नौ विकेटों से करारी शिकस्त दी थी. उस हार के बाद आस्ट्रेलिया को 32 साल बाद गाबा के मैदान पर एक बार फिर से हार मिली है और इस बार उसे भारत ने धूल चटाई है. आस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर अब तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 33 जीते हैं, 13 ड्रॉ रहे हैं जबकि केवल नौ में ही उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं, एक मैच टाई रहा है.

Source : Sports Desk

aus-vs-ind Team India bcci ind-vs-aus
      
Advertisment