logo-image

INDvsENG : इंग्‍लैंड की पूरी टीम आउट, बनाए 578 रन, अब टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी

भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन सुबह पहले ही सेशन में टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के सभी दस बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी में कुल 578 रन बनाए हैं.

Updated on: 07 Feb 2021, 10:42 AM

नई दिल्‍ली :

भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन सुबह पहले ही सेशन में टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के सभी दस बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी में कुल 578 रन बनाए हैं. अब टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी शुरू हो गई है. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए आए हैं. कप्तान जोए रूट के 218 रन की बदौलत इंग्लैंड ने चेन्नई टेस्ट में भारत के ख़िलाफ पहली पारी में 578 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन आश्विन ने झटके 3-3 विकेट लिए हैं. अब टीम इंडिया को तेजी के साथ रह बनाने होंगे. 

यह भी पढ़ें : INDvsENG 1st Test Day 3 LIVE : इंग्‍लैंड की पूरी टीम आउट, स्‍कोर पहुंचा 578 रन

कप्तान जोए रूट (218) के पांचवें दोहरे शतक और डॉमिनीक सिब्ले (87) तथा बेन स्टोक्स (82) के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया. इंग्लैंड ने अपने शनिवार के स्कोर आठ विकेट पर 555 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 190.1 ओवर में 578 रनों पर ऑलआउट हो गई. डोमिनिक बैस ने 28 और जैक लीच ने अपनी पारी को छह रन से आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने नौवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की. बैस 567 के स्कोर पर आउट हुए. उन्हें बुमराह ने पगबाधा आउट किया. बैस ने 105 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 34 रन बनाए. इंग्लैंड का अंतिम विकेट जेम्स एंडरसन के रूप में 578 के स्कोर पर गिरा. एंडरसन को अश्विन को बोल्ड किया. एंडरसन ने 12 गेंदों पर एक रन बनाया. जैक लीग 57 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें : INDvsENG : टीम इंडिया के लिए अच्‍छी खबर, तीसरे टेस्‍ट में होगी मोहम्‍मद की वापसी!

रूट ने 377 गेंदों पर 19 चौके और दो छक्के लगाए. सिब्ले ने 286 गेंदों पर 12 चौके लगाए. स्टोक्स ने 118 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा रोरी बर्न्‍स ने 33, डैनियल लॉरेंस ने 0, ओली पोप ने 34, जोस बटलर ने 30, डॉमिनीक बैस ने 34 और जोफरा आर्चर ने 0 रन बनाए. भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 52 रन पर दो विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 84 रन पर तीन विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 146 रन पर तीन विकेट और शाहबाज नदीम ने 167 रन पर दो विकेट लिए.