INDvAUS : जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी से कैसे निपटेगी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जो नौ बल्लेबाज हैं, उनमें से सिर्फ दो ट्रेविस हेड और टिम पेन ने टेस्ट स्तर पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को खेला है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Team India

test team india ( Photo Credit : IANS)

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जो नौ बल्लेबाज हैं, उनमें से सिर्फ दो ट्रेविस हेड और टिम पेन ने टेस्ट स्तर पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को खेला है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले जैसे वह खुद जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी को काम के बोझ के कारण दूसरे वार्मअप में आराम दे सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन और सलामी बल्लेबाज जोए बर्न्‍स ने माना कि उन्हें भारत के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ अभ्यास करने का मौका नहीं मिला. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव को लेकर दानिश कनेरिया ने कह दी बड़ी बात, आप भी जानिए 

कैमरून ग्रीन ने बुधवार को जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज का सामना करने की चुनौती पर बात की. उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी एक्शन अलग है और इसलिए यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन उन्होंने साथ ही माना कि कुछ गेंद खेलने के बाद वह इसके आदी हो जाएंगे. ग्रीन ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कुछ दिनों में गुलाबी गेंद से उनका सामना करूंगा. यह मेरे लिए और कुछ अन्य खिलाड़ियों के लिए नई चुनौती होगी. आप उनको समझने में कुछ समय लेते हो, वह विश्व स्तर के गेंदबाज हैं. आपको उनका सामना करने के लिए अपने खेल को अलग स्तर पर ले जाना होता है और कड़ी मेहनत करनी होती है. आप जितना उनका सामना करोगे उतना आपके लिए आसान हो जाएगा. मैं यही सोच के साथ मैच में जाऊंगा.

यह भी पढ़ें : पार्थिव पटेल रहे हैं मैच विनर, तीन बार जीता IPL का खिताब, जानिए आंकड़े 

आस्ट्रेलिया के लिए चुनौती यह है कि उसके मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी को एक साथ नहीं खेला है. स्‍टीव स्मिथ पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम में नहीं थे. इसलिए काफी कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि हेड और टिम पेन कैसे दूसरे खिलाड़ियों की मदद करते हैं. विराट कोहली ने मंगलवार को कहा था कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी को संभालना काफी अहम है. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी मेरी तरह तीनों प्रारूपों में खेलते हैं, उनके लिए वर्कलोड मैनेजमेंट काफी अहम है, क्योंकि आपने 12 दिनों में छह मैच खेले हैं. मोहम्‍मद शमी और बुमराह जैसे गेंदबाजों के लिए जरूरी है कि वह अपने शरीर का ख्याल रखें. सबसे अहम है कि आपको शारीरिक तौर पर तारोताजा होना चाहिए. आपको अपनी पूरी फिटनेस में होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : INDvAUS : हार के बाद टीम इंडिया ने इस रणनीति से जीते लगातार तीन मैच

भारतीय कप्तान ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि खिलाड़ी पहले टेस्ट में दर्द के साथ जाए. उन्होंने कहा कि आपको यह समझना होगा कि आपको पहले टेस्ट के लिए तरोताजा खिलाड़ी चाहिए और इस संबंध में आपको कुछ फैसले लेने होते हैं. हमने काफी कम समय में छह मैच खेले हैं. हम नहीं चाहते कि पहले टेस्ट मैच की शुरुआत में हमारे खिलाड़ियों की दर्द की शिकायत हो.

Source :

jasprit bumrah Mohammad Shami ind-v-aus ind-vs-aus aus-vs-ind
      
Advertisment