ICC Rankings: आईसीसी टी20 रैंकिंग में इंडिया के बैटर्स का दबदबा, पहले दो पोजीशन पर भारतीय खिलाड़ी मौजूद

ICC Rankings: आईसीसी ने हाल ही में ताजा रैंकिंग जारी की है. टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा है. टॉप-2 में भारत के प्लेयर्स मौजूद हैं.

ICC Rankings: आईसीसी ने हाल ही में ताजा रैंकिंग जारी की है. टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा है. टॉप-2 में भारत के प्लेयर्स मौजूद हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
India's batsmen dominate the first two positions in the latest ICC T20 rankings

ICC Rankings: आईसीसी टी20 रैंकिंग में इंडिया के बैटर्स का दबदबा, पहले दो पोजीशन पर भारतीय खिलाड़ी मौजूद Photograph: (X)

ICC Rankings: टीम इंडिया का अगला टास्क एशिया कप 2025 होगा. जो इस बार टी20 फॉर्मैट में खेला जाएगा. 2024 विश्व कप विजेता टीम का पिछले कुछ समय से इस प्रारूप में काफी दबदबा देखने को मिला. टीम की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा.

Advertisment

जिसमें अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. हालिया आईसीसी रैंकिंग में इन्हीं तीनों का जलवा देखने को मिल रहा है. ये सभी पहले 10 बल्लेबाजों में शामिल हैं.

ICC रैंकिंग में भारतीयों का दबदबा

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग अपडेट की. ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने लंबी छलांग लगाई. जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टी20 में बेहतरीन बल्लेबाजी की. डेविड को इसका फायदा हुआ. वह छह स्थान ऊपर 10वें पायदान पर आ गए हैं. विस्फोटक बैटर के 680 अंक हैं. वहीं भारत के यशस्वी जायसवाल एक पायदान नीचे खिसक गए हैं. जिनके 673 प्वॉइंट्स हैं.

23 वर्षीय बैटर अब 11वें नंबर पर काबिज हैं. पहले पायदान पर टीम इंडिया के अभिषेक शर्मा बरकरार है. होनहार खिलाड़ी के 829 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. दूसरे नंबर पर उनके हमवतन तिलक वर्मा हैं. तिलक के 804 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. टॉप-10 में इंडियन टीम के एक और खिलाड़ी का नाम है. सूर्यकुमार यादव 739 रेटिंग प्वॉइंट्स लेकर छठे स्थान पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: Outstanding Catch: बॉलर ने अपनी ही गेंद पर लपका कमाल का कैच, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

एशिया कप में बिखेरेंगे अपनी चमक

ये सभी खिलाड़ी अब यूएई में होने वाले 2025 एशिया कप में अपनी चमक बिखेरते हुए नजर आएंगे. भारतीय टीम को इन तीनों बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें रहेंगी. सूर्यकुमार बैटिंग के साथ-साथ कप्तानी की भी जिम्मेदारी निभाते हुए दिख सकते हैं.

इंडियन टीम 10 सितंबर को अपना पहला मुकाबला खेलेगी. यूएई के साथ उनकी पहली भिड़ंत होगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस मैच को होस्ट करेगा. गत विजेता भारत खिताब बचाने उतरेगा.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Cricket Australia: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, एक साथ 3 खिलाड़ी बाहर

Tilak Varma abhishek sharma Team India ICC Mens T20 Batting Rankings latest icc rankings icc rankings batsmen ICC Rankings
Advertisment