/newsnation/media/media_files/2025/11/03/indian-womens-team-2025-11-03-21-47-23.jpg)
Indian Women's Team: भारत की बेटियों ने सोशल मीडिया पर भी मचाई धूम, रातोंरात फॉलोअर्स की हुई बरसात Photograph: (BCCI/X)
Indian Women's Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 140 करोड़ भारतवासियों को जश्न मनाने का मौका दिया. वूमेन इन ब्लू आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी जीतने में सफल रहीं. उनका सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. हालांकि फाइनल में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने पूरे दबदबे के साथ साउथ अफ्रीका जैसी धाकड़ टीम को परास्त कर दिया.
टूर्नामेंट के दौरान भारत के लिए कुछ खिलाड़ियों ने शानदार परफॉर्म किया. जिनकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हुईं. साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग में भी बड़ा इजाफा हुआ. सूची में जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना जैसी धुरंधरों का नाम शामिल है.
जेमिमा रोड्रिग्ज
जेमिमा रोड्रिग्ज ने इंडियन वीमेंस टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सेमीफाइनल में वही जीत की असली हीरो रहीं. जिन्होंने एक शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया. 127 रनों की पारी के लिए जेमिमा की काफी सराहना हुई. मैच के बाद उन्होंने एक बेहद भावुक बयान दिया था.
जहां इस खिलाड़ी ने बताया कि पिछले कुछ समय से वह डिप्रेशन और एंजाइटी जैसी समस्याओं से जूझ रही हैं. जेमिमा से प्रभावित होकर इंस्टाग्राम पर रातोंरात 13 लाख लोगों ने उन्हें फॉलो किया. फिलहाल उनके 3.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. साथ ही रोड्रिग्ज गूगल ट्रेंड्स पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं.
ये भी पढ़ें: Deepti Sharma Net Worth: भारत को वर्ल्ड कप जिताने वालीं दीप्ति शर्मा करती हैं मोटी कमाई, करोड़ों में है नेट वर्थ
स्मृति मंधाना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विजयी अभियान में स्मृति मंधाना के 434 रन शामिल है. फाइनल में स्टार खिलाड़ी के बल्ले से 45 रनों की पारी निकली. जिसकी बदौलत उन्हें इंस्टाग्राम पर 5 लाख नए फॉलोअर्स मिले. स्मृति के अब 13.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया के इस प्लैटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला क्रिकेटर भी हैं.
हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर का नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. 36 वर्षीय खिलाड़ी भारत को विश्व कप जिताने वाली पहली महिला व कुल तीसरी कप्तान बनीं. सेमीफाइनल में उनके द्वारा खेली गई शानदार पारी ने टीम को खिताबी मुकाबले में पहुंचाया. हरमनप्रीत के इंस्टाग्राम पर रातोंरात 3 लाख नए लोग जुड़ गए. उनके फॉलोअर्स का आंकड़ा अब बढ़कर 2.6 मिलियन हो गया है.
ये भी पढ़ें: INDW vs SAW: फाइनल में मिली हार पर फूटा साउथ अफ्रीकी एक्ट्रेस का गुस्सा, बोलीं- 'हमारे दिग्गज क्रिकेटर्स कहां थे?'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us