/newsnation/media/media_files/2025/11/03/deepti-sharma-net-worth-2025-11-03-09-42-59.jpg)
Deepti Sharma Net Worth: भारत को वर्ल्ड कप जिताने वालीं दीप्ति शर्मा करती हैं मोटी कमाई, करोड़ों में है नेट वर्थ Photograph: (BCCI/X)
Deepti Sharma Net Worth: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. नवी मुंबई में बीते 2 नवंबर को इस टीम ने आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का टाइटल अपने नाम किया. फाइनल में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा.
जिसमें से एक नाम दीप्ति शर्मा का भी है. जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया. वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुनी गईं. यूपी के आगरा से आने वाली ये खिलाड़ी कमाई के मामले में भी अव्वल हैं. उनकी नेट वर्थ करोड़ों में है.
भारत को चैंपियन बनाने वालीं दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा का नाम भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने 2025 वीमेंस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया. भारत की स्टार ऑलराउंडर गेंद से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर बनीं. दीप्ति ने 9 मैचों में 22 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 20.40 का रहा. इसके अलावा बल्ले से भी धुरंधर खिलाड़ी ने कुल 215 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका वूमेन के खिलाफ फाइनल में उनकी परफॉर्मेंस की बात करें तो 28 वर्षीय दीप्ति शर्मा ने पहले बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 58 गेंदों पर 58 रनों की लाजवाब पारी खेली. जिसमें 3 चौके व एक छक्का शामिल रहा. वहीं गेंदबाजी में वह 9.3 ओवर में 39 रन देकर पांच विकेट झटकने में कामयाब रहीं.
ये भी पढ़ें: Indian Women's Team: 'गजब का टीम वर्क दिखाया', भारत की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा, यहां पढ़ें
करोड़ों में है भारतीय खिलाड़ी की नेट वर्थ
भारतीय महिला क्रिकेट में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपनी टीम को जीत दिलाई है. दीप्ति की छवि टीम में संकटमोचक की है. जो मुश्किल परिस्थितियों में भारत की नैया पार लगाने का काम करती हैं. इसके अलावा यूपी की ये क्रिकेटर कमाई के मामले में भी आगे हैं. 2025 में उनकी नेट वर्थ करीब 20 करोड़ बताई जाती है.
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड-ए की प्लेयर होने के चलते उन्हें सालाना 50 लाख रुपये की सैलरी मिलती है. इसके अलावा दीप्ति शर्मा मैच फीस के रूप में एक टेस्ट खेलने के लिए 15 लाख, एक वनडे के लिए 6 लाख व एक टी20 के लिए 3 लाख रुपये पाती हैं. वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्ज इस खिलाड़ी को 2.6 करोड़ रुपये की कीमत चुकाता है. साथ ही स्टार क्रिकेटर विज्ञापनों के जरिए भी मोटी कमाई करती हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
2⃣1⃣5⃣ runs 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 2, 2025
2⃣2⃣ wickets 💪
Leading wicket-taker of #CWC25 ✨
Presenting the Player of the Tournament in #TeamIndia's World Cup-winning campaign - The ever dependable Deepti Sharma 🥳
Scorecard ▶ https://t.co/TIbbeE4ViO#WomenInBlue | #INDvSA | #Final | @Deepti_Sharma06pic.twitter.com/kF0tkf4f46
ये भी पढ़ें: "अब आने वाली पीढ़ी", विश्व विजेता बनीं महिला क्रिकेट टीम, विराट कोहली ने हरमनप्रीत कौर को दी शाबाशी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us