IND W vs SA W: शैफाली वर्मा ने खेली मैच विनिंग पारी, तीसरे टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया

IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया के लिए शैफाली वर्मा ने नाबाद 79 रनों की पारी खेलीं.

IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया के लिए शैफाली वर्मा ने नाबाद 79 रनों की पारी खेलीं.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND W vs SL W 3rd T20

IND W vs SL W 3rd T20

IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 113 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 40 गेंद शेष कहते हुए 2 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया. भारत के लिए शैफाली वर्मा ने 79 रनों की नाबाद पारी खेलीं.

Advertisment

स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स जल्दी हुईं आउट

श्रीलंका के दिए 113 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने स्मृति मंधाना के रूप में पहला विकेट गंवाया. मंधाना सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स भी 15 गेंद पर सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, लेकिन दूसरे छोर पर ओपनर शैफाली वर्मा टिकी रहीं और मैच विनिंग पारी खेलीं.

शैफाली वर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

शैफाली वर्मा ने 42 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की शानदार पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाईं. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 18 गेंद पर नाबाद 21 रनों का योगदान दिया. इस तरह टीम इंडिया ने सिर्फ 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा के मैच में हुआ बड़ा हादसा, स्टार खिलाड़ी हुआ बुरी तरह जख्मी, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर

ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी

टॉसहारकरपहलेबल्लेबाजीकरनेउतरीश्रीलंकाकीशुरुआतखराबरही. श्रीलंकाकीटीमने 45 रनकेस्कोरपर 4 विकेटगंवादिए.चमारीअटापट्टू (3), हसिनीपरेरा (25), हर्षितासमरविक्रमा (2) औरनीलाक्षिकासिल्वा (4) रनबनाकरआउटहुईं. इसकेअलावाइमेशादुलानी (27), कविशादिलहारी (20) और कौशानीनुथ्यांगना (19*) रन बनाईं. इस तरह श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर सिर्फ 112 रन ही बना सकी. भारत के लिए रेणुका सिंह ने 4 और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें:  IND W vs SL W: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, T20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय खिलाड़ी

ind-vs-sl Shafali Verma
Advertisment