IND W vs SL W: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, T20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय खिलाड़ी

IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया है. वो टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट लेने वाले पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.

IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया है. वो टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट लेने वाले पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Deepti Sharma

Deepti Sharma

IND W vs SL W: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय स्टार ऑलराउंडर दाप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया है. दीप्ति शर्मा इस मैच में कुल 3 विकेट चटकाईं और इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने नया कीर्तिमान बना दिया है. भारत के लिए इससे पहले ना तो पुरुष और ना ही महिला टीम ने ये कारनामा किया था. दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 150 विकेट पूरे किए.

Advertisment

दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में पूरे किए 150 विकेट

टी20 इंटरनेशनल में दीप्ति शर्मा 150 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं. अब तक पुरुष टीम में भी किसी ने टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट लेने का कारनामा नहीं किया था. दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में कुल 18 रन देकर 3 विकेट हासिल कीं. 

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा के मैच में हुआ बड़ा हादसा, स्टार खिलाड़ी हुआ बुरी तरह जख्मी, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर

दीप्ति शर्मा ने की मेगन शुट्ट की बराबरी

दीप्ति शर्मा इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे करने वाली दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं. दीप्ति शर्मा से पहले मेगन शुट्ट ने टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट लेने का कारनामा किया था. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में कुल 151 विकेट अपने नाम किए हैं. दीप्ति शर्मा भी 151 विकेट के साथ उनकी बराबरी कर ली हैं. अब एक विकेट लेते ही दीप्ति शर्मा उनसे आगे निकल जाएंगी.

महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज

मेगन शुट्ट (ऑस्ट्रेलिया) - 151 विकेट

दीप्ति शर्मा (भारत) - 151 विकेट

हेनरिएट इशिम्वे (रवांडा) - 144 विकेट

निदा दार (पाकिस्तान) - 144 विकेट

सोफ एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) - 142 विकेट

यह भी पढ़ें:  Vijay Hazare Trophy: लिस्ट ए क्रिकेट में भारतीय प्लेयर ने रचा नया कीर्तिमान, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

ind-vs-sl Deepti Sharma
Advertisment