Vijay Hazare Trophy: लिस्ट ए क्रिकेट में भारतीय प्लेयर ने रचा नया कीर्तिमान, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

Vijay Hazare Trophy: भारतीय बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 5 शतक लगाकर कीर्तिमान बना दिया है. उन्होंने एन जगदीशन के एक वर्ल्ड की बराबकी कर ली है.

Vijay Hazare Trophy: भारतीय बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 5 शतक लगाकर कीर्तिमान बना दिया है. उन्होंने एन जगदीशन के एक वर्ल्ड की बराबकी कर ली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Dhruv Shorey

Dhruv Shorey

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हैदराबाद और विदर्भ के बीच मुकाबला 26 दिसंबर को राजकोट में खेला गया. इस मुकाबले को विदर्भ ने 89 रनों से अपने नाम किया. विदर्भ के लिए 33 साल के बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने शानदार बल्लेबाजी की और 109 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उन्होंने भारतीय खिलाड़ी एम जगदीशन के रिकॉर्ड की बराबरी की है.

Advertisment

ध्रुव शौरी ने बनाया कीर्तिमान

लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब संयुक्त रूप से 2 भारतीय खिलाड़ियों के नाम है. सबसे पहले ये रिकॉर्ड एन जगदीशन के नाम था, जिन्होंने साल 2022-23 में विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 5 शतक लगाए थे. अब ध्रुव शौरी ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने भी विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार कुल 5 शतक लगाए हैं. 

ध्रुव शौरी ने लिस्ट ए क्रिकेट में लगाए लगातार 5 शतक

ध्रुव शौरी ने साल 2024-25 की विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में शतक लगाया थ. इसके बाद अब उन्होंने 2025-26 के सीजन के शुरुआती 2 मैचों में शतक लगाया है और एन जगदीशन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

यह भी पढ़ें:  AUS vs ENG: हैरी ब्रूक ने बनाया नया कीर्तिमान, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

लिस्ट ए क्रिकेट में अब तक 4 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार 4 शतक लगाए हैं और संयुक्त रूप से दूसरे नंबर हैं. भारत के करुण नायर और देवदत्त पडिक्कल, श्रीलंका के कुमार संगकारा और साउथ अफ्रीका के एलवीरो पीटरसन ने लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार 4 शतक लगाए थे, लेकिन इसमें से सिर्फ कुमार संगकारा ऐसे हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार शतक लगाए थे. 

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा के मैच में हुआ बड़ा हादसा, स्टार खिलाड़ी हुआ बुरी तरह जख्मी, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर

Vijay Hazare Trophy dhruv shorey
Advertisment