/newsnation/media/media_files/2025/12/26/harry-brook-2025-12-26-17-43-52.jpg)
Harry Brook
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमों के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला. इस मैच में इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक सबसे ज्यादा 41 रन बनाएं. इसी के साथ ब्रूक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया बड़ा कीर्तिमान
हैरी ब्रूक अब टेस्ट में सबसे कम गेंदों पर 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सिर्फ 3468 गेंदों पर ये कारनामा किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम था, जिन्होंने टेस्ट में 3000 रन 3610 गेंदों पर पूरे किए थे.
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: 27 साल बाद मेलबर्न के मैदान पर रचा गया नया इतिहास, इंग्लैंड के गेंदबाज ने किया ये करिश्मा
टेस्ट में सबसे कम गेंदों में 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज
हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) - 3468 गेंदें
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) - 3610 गेंदें
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 4047 गेंदें
ऋषभ पंत (भारत) - 4095 गेंदें
वीरेंद्र सहवाग (भारत) - 4129 गेंदें
ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली पारी के आधार पर मिली 42 रनों की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उस्मान ख्वाजा और माइकल नेसर कुछ देर टिके रहे और टीम के स्कोर को 152 तक ले गए. ख्वाजा ने 29 रन बनाए. जबकि नेसर ने 35 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका. हालांकि इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों का भी खराब प्रदर्शन देखने को मिला. इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 110 रनों पर सिमट गई. इंग्लिश टीम के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली पारी के आधार पर 42 रनों की बढ़त मिली.
यह भी पढ़ें: Most Catches In Test: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप-5, दूसरे नंबर पर हैं स्टीव स्मिथ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us