/newsnation/media/media_files/2025/12/26/most-catches-in-test-history-steve-smith-is-number-2-joe-root-top-on-the-list-2025-12-26-16-24-34.jpg)
Most Catches In Test history steve smith is number 2 joe root top on the list
Most Catches In Test: मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सम्मानित एशेज सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में 3-0 से ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर ली है. अब इसका चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मेलबर्न टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने 2 कैच लपके और वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक कैच लेने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए. तो आइए इस आर्टिकल में आपको टॉप-5 क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लपके हैं...
जो रूट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर का नाम है जो रूट.... इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 2012 से अब तक 162* मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 309 पारियों में 214 कैच लपके हैं. एक मैच में सर्वाधिक कैच उन्होंने 4 लिए.
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट मैच में 2 कैच लपके और इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए. उन्होंने 122* टेस्ट मैचों की 232 पारियों में 212 कैच लिए हैं. एक मैच में सर्वाधिक 5 कैच लपके थे.
राहुल द्रविड़
स्टीव स्मिथ ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया, जिसके बाद अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में द्रविड़ तीसरे नंबर पर आ पहुंचे हैं. द्रविड़ ने 164 मैचों की 301 पारियों में 210 कैच लपके. एक मैच में सर्वाधिक 3 कैच लिए.
महेला जयवर्धने
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर महेला जयवर्धने का नाम आता है. जयवर्धने ने 1997 से 2014 तक क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 149 मैचों की 270 पारियों में 205 कैच लपके. एक मैच में सर्वाधिक 4 कैच लिए.
जैक कैलिस
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस का आता है. कैलिस ने 166 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 315 पारियों में उन्होंने 200 कैच लपके हैं. उन्होंने एक मैच में सर्वाधिक 4 कैच लिए हैं.
ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने इस मामले में छोड़ दिया राहुल द्रविड़ को पीछे, मेलबर्न में किया बड़ा कारनामा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us