/newsnation/media/media_files/2025/12/26/steve-smith-break-rahul-dravids-record-become-second-batsman-with-most-catches-2025-12-26-15-22-28.jpg)
Steve Smith Break Rahul Dravids Record become second batsman with most catches
Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लेने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
Steve Smith ने बनाए 9 रन
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में स्टीव स्मिथ का बल्ला नहीं चला और वह 31 गेंद पर 9 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे. इस दौरान स्मिथ ने 2 चौके लगाए. इस बार भी उन्हें इंग्लिश गेंदबाज जोश टंग ने आउट किया. आपको बता दें, जब-जब स्मिथ जोश टंग से सामने आए हैं, तब-तब टंग ने स्मिथ को आउट करके पवेलियन भेजा है.
Jake Weatherald gone this time. Strangled down the leg side and taken by Jamie Smith.
— England Cricket (@englandcricket) December 26, 2025
🇦🇺 3️⃣1️⃣-2️⃣ pic.twitter.com/QFSFmD5hmU
Steve Smith ने छोड़ा राहुल द्रविड़ को पीछे
भले ही स्टीव स्मिथ मेलबर्न टेस्ट में 9 रन बनाकर आउट हो गए हो, लेकिन जब फील्डिंग की बारी आई, तो उन्होंने 2 कैच लपके. इसी के साथ स्टीव स्मिथ ने अपने 212 कैच पूरे कर लिए और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए. स्मिथ ने इस मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा है. द्रविड़ ने अपने करियर में 210 कैच लपके थे और अब स्मिथ के टेस्ट क्रिकेट में 212 कैच लपक चुके हैं.
लिस्ट में टॉप पर हैं जो रूट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट पहले नंबर पर आते हैं. रूट ने अब तक 162* टेस्ट मैछ खेले हैं, जिसमें 214 कैच लिए हैं. ऐसे में स्मिथ के पास जो रूट को पीछे छोड़ने का मौका है. इतना ही नहीं रूट के पास भी अपने इस रिकॉर्ड को बेहतर करने का मौका है.
ये भी पढ़ें:ASHES 2025: एशेज में ये क्या हो गया! मेलबर्न टेस्ट के पहले ही दिन गिरे 20 विकेट, ये टीम है आगे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us