/newsnation/media/media_files/2025/12/26/mumbai-cricket-angkrish-raghuvanshi-injured-during-mumbai-vs-uttarakhand-match-in-vijay-hazare-trophy-2025-2025-12-26-17-53-48.jpg)
Mumbai cricket angkrish-raghuvanshi injured during Mumbai vs Uttarakhand match in Vijay hazare trophy 2025
Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक बड़ा हादसा हो गया है. इस मुकाबले में मुंबई की ओर से खेल रहे खिलाड़ी अंगक्रिश रघुवंशी बुरी तरह चोटिल हो गए, जिसके बाद स्ट्रेचर को मैदान पर लाया गया और क्रिकेटर को उसपर लेटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया. इस वाक्ये के दौरान रोहित शर्मा सहित खिलाड़ी काफी परेशान दिखे.
अंगक्रिश रघुवंशी को लगी चोट
मुंबई और उत्तराखंड के बीच जयपुर के मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी अंगक्रिश रघुवंशी को चोट लगी और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि अंगक्रिस की इंजरी कितनी गंभीर है, उसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर यूजर्स क्रिकेटर के जल्दी ठीक होने की दुआ करते दिख रहे हैं.
🚨Angkrish Raghuvanshi rushed to hospital after he got injured while attempting for catch, Hope nothing serious 🙏
— RCB (@RCBtweetzz) December 26, 2025
📍Jaipur
pic.twitter.com/jWlKHTWh2h
मुंबई ने 51 रन से जीता मैच
मुंबई और उत्तराखंड के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला गया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर उत्तराखंड की टीम ने गेंदबाजी चुनी और मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी. जहां, मुंबई की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 331 रन बोर्ड पर लगाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 280 रन ही बना सकी. नतीजन, मुंबई की टीम ने 51 रन से इस मुकाबले को जीत लिया.
रोहित शर्मा शून्य पर हुए थे आउट
7 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में लौटे रोहित शर्मा ने पहले ही मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक लगा दिया था. अब टूर्नामेंट का दूसरा मैच मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई की टीम जीत तो गई, लेकिन टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें: RCB के बल्लेबाज ने विजय हजारे में मचाया तहलका, बैक टू बैक लगा दिया दूसरा शतक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us