/newsnation/media/media_files/2025/09/05/sunil-gavaskar-kapil-dev-2025-09-05-16-14-31.jpg)
Sunil Gavaskar Kapil Dev Photograph: (Social Media)
ODI Records: वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों ने खूब जलवा बिखेरा है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में टॉप-3 पर भारतीय बल्लेबाजों का कब्जा है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली दुनिया के नंबर-1, सचिन नंबर-2 और रोहित-नंबर-3 खिलाड़ी हैं. कोहली ने 51 शतक, सचिन ने 49 शतक और रोहित ने 32 शतक लगाए हैं, लेकिन हैरानी वाली बात है कि भारत के कुछ दिग्गज खिलाड़ी माने जाने वाले खिलाड़ियों ने सिर्फ 1 शतक लगाया है, जिसमें कपील देव और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज शामिल हैं.
कपिल देव (Kapil Dev) - 1983 वर्ल्ड कप
कपिल देव अपने समय के दुनिया के सबसे बड़े ऑलराउंडर्स में से एक थे. कपिल देव की कप्तानी में ही भारत ने पहली बार 1983 में वर्ल्ड कप जीता था. कपिल देव अब वनडे करियर में कुल 225 मैच खेले और 3783 रन बनाए, लेकिन उन्होंने अपना एकमात्र वनडे शतक वर्ल्ड कप में जिम्माब्बे के खिलाफ जड़ा था. तब कपिल ने 175 रनों की ऐतिहासित पारी खेलकर भारत को वर्ल्ड चैंपियंन बनाया था.
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) - 1987 वर्ल्ड कप
सुनील गावस्कर भारत ही नहीं दुनिया के भी बेस्ट बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे. गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाए हैं. उनका वनडे करियर भी लंबा रहा, लेकिन हैरानी वाली बात है कि सुनील गावस्कर ने वनडे करियर में सिर्फ एक शतक लगाया है. उन्होंने ये शतक 1987 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में जड़ा था.
दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) - 1988
दिलीप वेंगसरकर ने भी अपने वनडे करियर में एक ही शतक लगाया है. हालांकि उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए 116 टेस्ट मैचों में कुल 17 शतक जड़े हैं, लेकिन 129 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 23 अर्धशतक के अलावा सिर्फ एक शतक लगा पाए हैं. उन्होंने ये शतक साल 1988 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था.
संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) - 1991
संजय मांजेकर की भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक थे. उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 74 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए, लेकिन उन्होंने वनडे में सिर्फ ही शतक लगाया है. उन्होंने साल 1991 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी.
रोबिन सिंह (Robin Singh) - 1997
रोबिन सिंह ने भारत के लिए 136 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक शतक लगाया है. रोबिन सिंह ने ये शतक 1997 में श्रीलंका के खिलाफ जड़ा था.
यह भी पढ़ें: 'उनके खिलाफ ज्यूरी बैठानी चाहिए ', धोनी पर इरफान फठान के हुक्का बनाने वाले बयान को मिला समर्थन
यह भी पढ़ें: आदिल रशिद ने दिखाई चीते सी फूर्ति, अपनी ही बॉलिंग पर लपका शानदार कैच, वीडियो हो रहा है वायरल