/newsnation/media/media_files/2025/10/06/harmanpreet-kaur-2025-10-06-09-21-07.jpg)
'ये जीत काफी अहम है', पाकिस्तान को हराकर क्या बोलीं भारतीय कप्तान, यहां पढ़ें पूरा बयान Photograph: (X)
IND vs PAK: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में इंडिया वूमेन ने आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बेहतरीन शुरुआत की है. लगातार दो मैच जीतकर ये टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है. उनके अब 4 अंक हैं. बीते 5 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत ने 88 रनों से बाजी मारी. मेजबान टीम की गेंदबाजी बेहद शानदार रही. जिसके लिए कप्तान हरमनप्रीत ने मैच के बाद उनकी जमकर सराहना की.
भारत ने पाकिस्तान पर दर्ज की जीत
पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंडिया वूमेन ने 247 रनों का स्कोर खड़ा किया. हरलीन देओल 46 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहीं. वहीं स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्ज जैसे बड़े नाम कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धमाल मचा दिया. राइट आर्म पेसर क्रांति गौड़ ने 10 ओवर के अपने स्पेल में 20 रन खर्च कर 3 विकेट झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
कप्तान हरमनप्रीत ने पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान क्रांति की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कमाल कर दिया. साथ ही कैप्टन का ये भी कहना था कि वह इस जीत से काफी खुश हैं. इसके अलावा अपने बयान में हरमनप्रीत कौर ने इस ओर इशारा भी किया कि उनकी टीम ने कई मौके गंवाए.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिखाई आंख, फिर हरमनप्रीत कौर ने जो किया, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल
हरमनप्रीत कौर ने दिया ये बयान
"बहुत खुश हूं. ये जीत काफी अहम है. हमारी गेंदबाजी शानदार रही. क्रांति ने कमाल किया. रेणुका ने दूसरे छोर से उनकी मदद की. हमने कई मौके बनाए, कुछ गंवाए भी. लेकिन जीत हमें खुशी देती है. बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. हम लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम कितना रन बना पाते हैं".
"बारिश हो रही थी और पिच पर गेंद रुककर आ रही थी. हम विकेट बचाए रखना चाहते थे, फिर ऋचा ने हमें 30 महत्वपूर्ण रन बनाकर दिए. अभी, मैं जीत से खुश हूं. बस भारत वापस जाने पर इसी लय को बनाए रखना चाहते हैं. हम जानते हैं कि वहां की पिचें कैसी हैं. उम्मीद है कि हम अपना विनिंग कॉम्बिनेशन बरकरार रखेंगे".
ये भी पढ़ें: नो हैंडशेक, मच्छरों का अटैक, रन आउट कंट्रोवर्सी, जानें भारत-पाकिस्तान मैच में क्या-क्या हुआ