/newsnation/media/media_files/2025/10/12/ind-w-vs-aus-w-2025-10-12-14-16-11.jpg)
IND-W vs AUS-W Photograph: (X)
IND-W vs AUS-W: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में रविवार 12 अक्टूबर को मैच नंबर-13 का आयोजन किया गया है. जहां मेजबान भारत का सामना चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हुआ है. विशाखापट्टनम के मैदान पर ये दोनों टीमें एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है.
जहां टॉस हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया वूमेन टॉस जीतने में कामयाब रही. कप्तान एलिसी हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आ चुकी है.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करेगी इंडिया
ऑस्ट्रेलिया वूमेन के खिलाफ अपने चौथे मुकाबले में टॉस एक बार फिर इंडिया वूमेन के पक्ष में नहीं गया. कंगारुओं ने टॉस जीतने के बाद उन्हें पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने जॉर्जिया वारेहम के स्थान पर सोफी मोलिनक्स को अपने अंतिम-11 में शामिल किया है.
ये भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजों का कहर, वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रनों पर ऑलआउट, फॉलोऑन खेलने उतरेगी
अंक तालिका में ऐसा है दोनों का हाल
पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इंडिया वूमेन फिलहाल तीसरे पायदान पर मौजूद है. वूमेन इन ब्लू ने अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से दो मैचों में उन्हें जीत मिली. वहीं एक मैच में इस टीम को करारी शिकस्त मिली. फिलहाल हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के 4 अंक हैं.
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया एक स्थान ऊपर दूसरे पायदान पर काबिज है. कंगारू टीम 3 में से दो मैच जीतने में कामयाब रही. वहीं एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. फिलहाल इस टीम के 5 अंक हैं. जो भी टीम ये मैच जीतेगी, उन्हें अंक तालिका में काफी फायदा पहुंचने वाला है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
भारत
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, क्रांति गौड़ व श्री चरणी.
ऑस्ट्रेलिया
एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहिला मैकग्रा, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट व सोफी मोलिनक्स.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been put into bat first 👍
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 12, 2025
Updates ▶ https://t.co/VP5FlL3pWw#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvAUSpic.twitter.com/WW6cILSk7O
ये भी पढ़ें: 'सचिन और विराट जितने अच्छे हैं', पूर्व दिग्गज ने यशस्वी को लेकर कही ये बात, युवा खिलाड़ी में क्या है खास बताया