स्मृति मंधाना का शतक हुआ बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 43 रन से हराकर जीत ली सीरीज

India Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलिया वुमेन्स टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को तीसरे वनडे मैच में 43 रन से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है.

India Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलिया वुमेन्स टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को तीसरे वनडे मैच में 43 रन से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
India Women vs Australia Women scorecard

India Women vs Australia Women scorecard Photograph: (social media)

India Women vs Australia Women: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीरीज निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया वुमेन्स टीम ने भारत को 43 रनों से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ सीरीज पर 2-1 से कब्जा भी कर लिया है. अहम मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शतक लगाया, लेकिन कोई और बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और भारत ये मैच हार गया.
Advertisment

भारत 43 रन से हारा मैच

ऑस्ट्रेलिया के दिए 413 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम 47 ओवर में 369 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने एक तूफानी शतक लगाया था, लेकिन इस हार के साथ ही वह बेकार हो गया. स्मृति के 125 रनों के अलावा 2 बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी लगाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंद पर 52 रन की पारी खेली. वहीं, दीप्ति शर्मा ने 58 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली.

इसके अलावा स्नेह राणा ने भी आखिर में भारत को लक्ष्य के करीब ले जाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन वह 41 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हो गईं. इसी के साथ भारतीय टीम 369 पर ऑलआउट हो गई और 43 रन से इस मैच को हार गई.

ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 413 रनों का लक्ष्य

सीरीज निर्णायक मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई कंगारू टीम 47.5 ओवर में 412 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने 138(75) रनों की शतकीय पारी खेली. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वोल ने 81(68) और एलिसा पैरी 68(72) रनों की अहम पारी खेली. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 413 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था.

2-1 से ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना बनीं सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली भारतीय क्रिकेटर, तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने किया वो काम, जो आज तक नहीं कर पाया कोई, विश्व क्रिकेट में बजाया डंका
sports news in hindi cricket news in hindi Smriti Mandhana
Advertisment