INDW vs SAW Final: भारत को फाइनल में सुधारनी होंगी ये 3 गलतियां, वरना ट्रॉफी जीतने का सपना रह जाएगा अधूरा

INDW vs SAW Final: भारत आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से टकराएगी. इस मैच में उन्हें 3 गलतियां सुधारनी होंगी. वरना वह ट्रॉफी से महरूम रह सकती है.

INDW vs SAW Final: भारत आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से टकराएगी. इस मैच में उन्हें 3 गलतियां सुधारनी होंगी. वरना वह ट्रॉफी से महरूम रह सकती है.

author-image
Raj Kiran
New Update
India women needs to rectify 3 mistakes ahead final against south africa

INDW vs SAW Final: भारत को फाइनल में सुधारनी होंगी ये 3 गलतियां, वरना ट्रॉफी जीतने का सपना रह जाएगा अधूरा Photograph: (BCCI/X)

INDW vs SAW Final: भारत की महिला क्रिकेट टीम रविवार 2 नवंबर को इतिहास रचने उतरेगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से लोहा लेने उतरेगी. उनके पास पहली बार चैंपियन बनने का मौका रहेगा.

Advertisment

हालांकि इसके लिए इंडियन टीम को अपनी तीन खामियों पर काम करना होगा. टूर्नामेंट में अब तक भारतीय वीमेंस टीम कुछ विभागों में कमजोर नजर आई है. ऐसे में अगर विश्व कप जीतना है, तो उन्हें  सभी डिपार्टमेंट में अव्वल रहना होगा.  

ओपनिंग पार्टनरशिप

आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 में सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा. शानदार फॉर्म में चल रहीं प्रतिका रावल इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. उनके स्थान पर शेफाली वर्मा को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शेफाली कुछ खास नहीं कर सकीं. युवा बैटर 5 बॉल पर 10 रन बनाकर चलती बनीं. 

वहीं अहम मुकाबले में स्टार बैटर स्मृति मंधाना भी केवल 24 रनों का ही योगदान दे सकीं. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में इन दोनों के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी रहेगी. ओपनिंग पार्टनरशिप अच्छी रही तो टीम इंडिया विपक्षी टीम को मुश्किलों में डाल सकती है. 

ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: 'हमें उनपर गर्व है', अभिषेक शर्मा ने भारतीय महिला टीम को फाइनल के लिए दिया खास मेसेज

तेज गेंदबाजी विभाग

इस विश्व कप में अब तक भारतीय वीमेंस टीम के लिए स्पिनरों ने काफी अच्छा काम किया है. दीप्ति शर्मा 17 विकेट के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं. हालांकि भारत के तेज गेंदबाजों ने काफी निराश किया है. क्रांति गौड़ और रेणुका सिंह फीके साबित हुए हैं. इनके खाते में ज्यादा विकेट नहीं आए हैं. साथ ही ये दोनों पेसर्स काफी महंगे भी साबित हुए हैं. 

फील्डिंग में सुधार

भारत की फील्डिंग इस टूर्नामेंट में काफी साधारण रही है. कैचिंग के साथ-साथ ग्राउंड फील्डिंग में भी वह संघर्ष करते हुए दिखे हैं. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने कई अहम कैच छोड़ने के अलावा मिस फील्ड व ओवर थ्रो किए. फाइनल में टीम के खिलाड़ियों को बेहतर फील्डिंग करने की दरकार रहेगी. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: ICC Women's World Cup: कुल 12 बार खेला जा चुका है वीमेंस वर्ल्ड कप, इन टीमों ने जीता है खिताब

Team India ICC Womens World Cup India Women vs South Africa Women INDW vs SAW
Advertisment