/newsnation/media/media_files/2025/07/24/ind-vs-eng-2025-07-24-15-27-34.jpg)
IND vs ENG Fixture: इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगा भारत, बीसीसीआई ने शेड्यूल किया जारी Photograph: (X)
IND vs ENG Fixture: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. फिलहाल मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट चल रहा है. इंडियन टीम इस समय सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है. मेन इन ब्लू इंग्लिश टीम के साथ व्हाइट बॉल श्रृंखला भी खेलने उतरेगी. ये द्विपक्षीय सीरीज अगले साल आयोजित की जाएगी. इंग्लैंड इसकी मेजबानी करेगा. बीसीसीआई ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है.
भारत-इंग्लैंड के बीच व्हाइट बॉल सीरीज
टीम इंडिया अगले साल फिर इंग्लैंड दौरे पर आएगी. ये दोनों टीमें एक दूसरे के विरुद्ध पांच टी20 व तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने उतरेगी. इसके शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है. 1 जुलाई से इस द्विपक्षीय सीरीज का आगाज होगा. पहला टी20 डरहम में खेला जाएगा. 4 जुलाई को होने वाला दूसरा टी20 मैनचेस्टर में होगा. नॉटिंघम तीसरे टी20 की मेजबानी करेगा जो 7 जुलाई को खेला जाएगा.
9 जुलाई को चौथा टी20 ब्रिस्टल में होगा. पांचवा व आखिरी टी20 11 जुलाई को साउथम्पटन में होगा. वनडे श्रृंखला की बात करें तो 14 जुलाई को बर्मिंघम में पहला एकदिवसीय, 16 जुलाई को कार्डिफ में दूसरा एकदिवसीय व 19 जुलाई को लॉर्ड्स में तीसरा एकदिवसीय आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: केवल टी20 और वनडे के महारथी हैं वैभव सूर्यवंशी? टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रहे बिहार के लाल
पिछली सीरीज का ऐसा रहा था नतीजा
इससे पहले ये दोनों टीमें इस साल की शुरुआत में एक दूसरे के साथ व्हाइट बॉल सीरीज खेलने उतरी थी. जिसके लिए इंग्लैंड भारत दौरे पर आई थी. इन दोनों टीमों के बीच पांच टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी.
टी20 श्रृंखला को टीम इंडिया ने पूरे दबदबे के साथ 4-1 से अपने नाम कर लिया था. वहीं एकदिवसीय श्रृंखला का परिणाम भी इंडियन टीम के पक्ष में ही गया था. मेहमान टीम ने अंग्रेजों को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था. ऐसे में अगले साल होने वाली सीरीज में इंग्लैंड के ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव रहेगा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
5⃣ T20Is. 3⃣ ODIs
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
📍 England
Fixtures for #TeamIndia's limited over tour of England 2026 announced 🙌#ENGvINDpic.twitter.com/Bp8gDYudXW
ये भी पढ़ें: 'तुम एक फाइटर हो', पंत को मिला संजीव गोयनका का सहारा, लखनऊ के मालिक ने सोशल मीडिया पर दिया खास संदेश