/newsnation/media/media_files/2025/09/11/team-india-2025-09-11-19-02-27.jpg)
Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को अपनी रणनीति में करना होगा बदलाव, वरना मिल सकती है हार Photograph: (X)
Asia Cup: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 की शुरुआत चैंपियंस की तरह की है. 2023 में हुए आखिरी एशिया कप में उन्होंने जहां छोड़ा था, यूएई के खिलाफ पहले मैच में वहीं से शुरू किया. पिछले एशिया कप के फाइनल में इस टीम ने श्रीलंका को केवल 50 रनों पर ऑलआउट कर दिया था.
वहीं इस बार यूएई की टीम को अपने पहले मैच में 57 के स्कोर पर ढेर कर दिया. साथ ही वह पावरप्ले के अंदर ही मैच जीतने में कामयाब रहे. हालांकि पाकिस्तान के विरुद्ध अगले मैच में उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत रहेगी.
भारत को रणनीति में बदलाव की जरूरत
यूएई के विरुद्ध 10 सितंबर को खेले गए मैच में टीम इंडिया केवल एक ही स्पेशलिस्ट पेसर के साथ उतरी थी. जसप्रीत बुमराह इकलौते तेज गेंदबाज थे. वहीं शिवम दुबे व हार्दिक पांड्या ने सहायक भूमिका निभाई. दुबे ने इस मैच में तीन विकेट हासिल किए. हालांकि वह पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा कर पाएंगे या नहीं, ये कहना काफी मुश्किल है.
पिछले मुकाबले में इंडियन टीम 3 स्पिनर, 2 फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर व एक पेसर की रणनीति के साथ उतरी थी. पाकिस्तानी खिलाड़ी स्पिन को बेहतर खेलते हैं. उन्हें पेस बॉलिंग परेशान करेगी. ऐसे में इंडियन टीम के लिए अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना फायदे का सौदा हो सकता है. मगर टीम मैनेजमेंट उन्हें किसके स्थान पर खिलाती है, ये बड़ा सवाल है.
ये भी पढ़ें: Shivam Dube: शिवम दुबे को शानदार बॉलिंग के लिए BCCI ने किया सम्मानित, इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का दिया अवॉर्ड
अर्शदीप को खिलाना रहेगा फायदेमंद
भारत के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह 130-135 की रफ्तार के साथ गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवाने में माहिर हैं. जिसकी बदौलत वह पाक बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकते हैं. 2022 टी20 विश्व कप में वो ये साबित कर चुके हैं. जब मेलबर्न में 26 वर्षीय बॉलर ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे.
जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान व आसिफ अली जैसे धुरंधरों के विकेट शामिल हैं. इसके अलावा 2024 टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप ने इसी टीम के खिलाफ 4 ओवर में 31 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: शुभमन गिल का ये हेलीकॉप्टर शॉट देखा या नहीं? धोनी के अंदाज में लगाया छक्का, वायरल हुआ वीडियो