IND vs UAE: दुबई के मैदान पर बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज मारेंगे बाजी? जानें पिच रिपोर्ट

IND vs UAE Pitch Report: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के दूसरे मैच में भारत और यूएई की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि दुबई की पिच का मिजाज कैसा रहेगा.

IND vs UAE Pitch Report: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के दूसरे मैच में भारत और यूएई की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि दुबई की पिच का मिजाज कैसा रहेगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs UAE Pitch Report

IND vs UAE Pitch Report Photograph: (Social Media)

IND vs UAE Pitch Report: एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया. अब दूसरे मैच में भारत और यूएई की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि दुबई की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन धमाल मचाएगा. 

Advertisment

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट

दुबई में सितंबर के महीने में गर्मी खूब पड़ती है. ऐसे में एशिया कप के मैचों में गर्मी का असर देखने को मिल सकता है. दुबई की पिच की बात करें तो अभी ताजी होगी और यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिलती है, लेकिन इसके बाद पिच से स्पिनर्स का मदद मिलने लगती है. ऐसे में बल्लेबाज शुरु में संभल के खेलें तो बाद में आसानी से रन बना सकते हैं. हालांकि अभी इस पिच पर कोई मैच नहीं खेला गया है. भारत और यूएई के मैच में ही पता चलेगा कि पिच का मिजाज कैसा है. 

दुबई की पिच पर धमाल मचा सकते हैं भारतीय बल्लेबाज

टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बात करें तो ICC रैकिंग में अभिषेक शर्मा इस वक्त दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं. जबकि तिलव वर्मा नंबर-2 बल्लेबाज हैं. टी20 में धमाल मचाने वाले ये बल्लेबाज एशिया कप में भी गेंदबाजों पर कहर बरपाते नजर आएंगे. वहीं सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे तूफानी बल्लेबाज भी खूब धमाल मचा सकते हैं. टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी यूएई के खिलाफ शानदार है. ऐसे में भारत को इस मैच को जीतने में कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए.

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

एशिया कप 2025 के लिए UAE का स्क्वाड:

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान.

यह भी पढ़ें:  Asia Cup से पहले पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, 31 साल के प्लेयर को नहीं मिल रही थी टीम में जगह

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तानी कप्तान करने लगे सूर्यकुमार यादव को कॉपी, एशिया कप से पहले उड़वा लिया अपना मजाक

Asia Cup 2025 IND vs UAE Pitch Report Dubai International Stadium Pitch Report IND vs UAE cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment