India Women Vs South Women's Cricket Series: बीसीसीआई की अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया. इस सीरीज के तहत पांच वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाने हैं. सीरीज के सभी मैच लखनऊ के करीब एकाना में स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जाने हैं. भारत टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में मजबूत टीम उतारी. वनडे टीम की कमांड महिला क्रिकेट की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज को सौंपी गई जबकि हरमनप्रीत सिंह को उपकप्तान बनाया गया हैं. सुषमा वर्मा और श्वेता वर्मा के रुप में दो विकेटकीपर को शामिल किया गया है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी टीम की दूसरी अनुभवी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के कंधों पर होगी. टी-20 के लिए हरमनप्रीत सिंह को कप्तान और स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है. दूसरी ओर टी-20 में श्वेता वर्मा की जगह बतौर विकेटकीपर नुजहत परवीन को जगह दी गई.
ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: चौथे टेस्ट से जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, उमेश-सिराज में से किसको मिलेगा मौका
वनडे सीरीज के लिए भारत की महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्वेज, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर) , श्वेता वर्मा (विकेट कीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रथ्युषा, मोनिका पटेल
ये भी पढ़ें: एमएस धोनी और सुरेश रैना के बाद एक ही दिन दो भारतीयों ने लिया संन्यास
भारत महिला टी 20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्वेज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देयोल, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर) आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रथ्युषा, सिमरन दिल बहादुर
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में किया टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू, अब इस तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास
HIGHLIGHTS
- इस सीरीज के तहत पांच वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाने हैं।
- सीरीज के सभी मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जाने हैं
- अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज वनडे टीम की कप्तान हैं.
(IANS के साथ)
Source : Sports Desk