/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/27/bumrah-46.jpg)
बुमराह( Photo Credit : twitter.com/BCCI)
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में होने वाला है. ये टेस्ट मैच चार से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा. वहीं अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बीसीसीआई की मांग की थी उन्हें चौथे मैच के लिए रिलीज कर दें. अब बीसीसीआई ने उनकी मांग को मान लिया है और चौथे टेस्ट मैच के लिए उनको रिलीज कर दिया है. बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह ने अपने नीजी कारणों से सीरीज के बाहर होने का फैसला किया है. इससे पहले बुमराह को चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था.
NEWS - Jasprit Bumrah released from India’s squad
Jasprit Bumrah made a request to BCCI to be released from India’s squad ahead of the fourth Test owing to personal reasons.
More details - https://t.co/w2wlfodmq8#INDvENGpic.twitter.com/mREocEuCGa
— BCCI (@BCCI) February 27, 2021
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. भारत को जीत के लिए 49 रन बनाने थे जो उसने बिना विकेट गंवाए 7.4 ओवर में बना लिए. रोहित शर्मा 25 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 तथा शुभमन गिल 21 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के खिलाफ इंग्लैंड का अब तक का यह सबसे न्यूनतम स्कोर है. दोनों टीमों के बीच यह मैच डे-नाइट टेस्ट मैच के रूप में खेला जा रहा है. इंग्लैंड का भारत के खिलाफ इससे पहले न्यूनतम स्कोर 1971 में द ओवल में था, जहां इंग्लैंड की टीम 101 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड का भारत के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर मुंबई में 1979-80 में था जब उसने 102 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड पर 10 विकेट से दूसरी जीत, पाकिस्तान को भी ऐसे हरा चुका है भारत
भारत इस वक्त टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें ड्रॉ या फिर मैच को जीतना होगा. इंग्लैंड पहले ही बार हो गई है और अगर इंग्लिश टीम ये मैच जीत जाती है तो भारत का पत्ता कट जाएगा और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी. अब देखना होगा कि बिना बुमराह के विराट कोहली किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह मौका देते हैं, स्क्वॉड में मोहम्मद सिराज और उमेश यादव शामिल है.
Source : Sports Desk