logo-image

रोहित शर्मा से भी तूफानी बल्लेबाजी करता है यह युवा खिलाड़ी, करियर पर संकट के बादल!

रोहित की जगह चयनकर्ताओं ने एक खिलाड़ी को टीम में शामिल न करके बड़ी गलती कर दी है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं. वो रोहित शर्मा से भी तूफानी बल्लेबाजी करने में माहिर है.

Updated on: 16 Dec 2021, 11:35 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम आज साउथ अफ्रीका पहुंच गई है. जिसकी तस्वीर बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज से ठीक पहले ही टीम के तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. रोहित की जगह चयनकर्ताओं ने एक खिलाड़ी को टीम में शामिल न करके बड़ी गलती कर दी है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं. वो रोहित शर्मा से भी तूफानी बल्लेबाजी करने में माहिर है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: सुरेश रैना ने CSK से रिलीज होते ही शुरु किया ये काम, Video Viral

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ हैं. चयनकर्ता पृथ्वी शॉ जैसे तूफानी सलामी बल्लेबाज को लगातार नजरअंदाज करते आ रहे हैं. शॉ इस वक्त दुनिया के सबसे खतरनाक युवा बल्लेबाजों में से एक हैं. आपको बता दें कि चयनकर्ता शुभमन गिल पर ज्यादा भरोसा जता रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Auction: इस खिलाड़ी को CSK ने नहीं किया रिटेन, अब दिए ये संकेत

पृथ्वी शॉ के टेस्ट करियर की बात करें तो शॉ ने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 339 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 134 रन है. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक निकला है.  

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम 

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, प्रियंक पांचाल, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.