/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/09/feypu-yaeaihxfc-34.jpeg)
IND vs SA 2nd ODI Possible Playing 11( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs SA 2nd ODI Possible Playing 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरु होगा.
IND vs SA 2nd ODI Possible Playing 11( Photo Credit : Social Media)
IND vs SA 2nd ODI Possible Playing 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरु होगा. दोनों ही टीमों ने मैच से पहले अभ्यास कर खूब पसीना बहाया है. भारत के लिए आज ये करो या मरो का मैच है. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका की नजर सीरीज जीत पर होगी.
पहले मुकाबले में बारिश के कारण 40 ओवर के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रनों से मात दी थी. इस मैच में भारत के लिए संजु सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार पारी खेलते हुए 63 बॉल पर नाबाद 86 रन बनाए थे. इसके अलावा भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को शामिल किया गया है. ऐसे में क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (Predicted Playing 11) आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: रांची वनडे में भी खलल डालेंगे बादल ? जानिए क्या कहता है मौसम
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: शिखर धवन (C), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (WK), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका: जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (WK), टेम्बा बावुमा (C), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: मैच से पहले दहशत में होगी पाकिस्तानी टीम, गवाही दे रहे ये आंकड़े
नए चेहरों को मौका
भारत के लिए इस सीरीज में कुछ युवा चेहरों को शामिल किया गया है. इसमें मुकेश कुमार, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी और शाहबाज अहमद जैसे नाम शामिल हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ियों को सीरीज में खेलने का मौका दिया जा सकता है.
Source : Sports Desk