New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/08/india-vs-pakistan-51.jpg)
India vs Pakistan ( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
India vs Pakistan ( Photo Credit : File Photo)
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान की टीम से 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलकर अपनी तैयारी और बेहतर कर ली है. पिछले साल जब टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था, तो पाकिस्तान की टीम 10 विकेट से टीम इंडिया को हराने में सफल हुई थी. ऐसे आज हम आपको बताएंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कितने मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान किस टीम का पलड़ा भारी रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें अब तक छ: मुकाबलों में आमने-सामने हुईं हैं. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को चार मुकाबलों में हराने में सफल हुई है. जबकि पाकिस्तान, टीम इंडिया को सिर्फ एक बार हराने में सफल हुई है. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई भी हुआ है. आइए जानते हैं कि दोनों टीमें कब-कब आमने-सामने हुईं हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2021
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान की टीमें 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ी थीं. पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले को 10 विकेट से जीतकर टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराने में सफल हुई थी. पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 151 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई थी. जवाब में पाकिस्तान की टीम 17.5 ओवर बिना कोई विकेट खोए 152 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2016
टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 19 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में हुई थी. टीम इंडिया इस मुकाबले 6 विकेट से जीती थी. टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम निर्धारित 18 ओवरों में 118 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई थी. जवाब में टीम इंडिया 15.5 ओवर में चार विकेट खोकर 119 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया था. विराट कोहली ने नाबाद 37 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली थी. विराट कोहली के बेहतरीन पारी की वजह से उनको प्लेयर ऑफ द् मैच चुना गया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2014
टी20 वर्ल्ड कप 2014 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 21 मार्च को ढाका में आमने-सामने हुईं थीं. टीम इंडिया इस मुकाबले को 7 विकेट से जीतने में सफल हुई थी. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 130 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. जवाब में टीम इंडिया ने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 131 रन बनाकर मुकाबला जीती थी. इस मुकाबले में अमित मिश्रा को प्लेयर ऑफ द् मैच चुना गया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2012
टी20 वर्ल्ड कप 2012 में भारत और पाकिस्तान की टीम 30 सितंबर को कोलंबो में आमने-सामने हुई थी. टीम इंडिया इस मुकाबले को 8 विकेट से जीती थी. पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 128 रन पर ढेर हो गई. जवाब में टीम इंडिया दो विकेट खोकर 129 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम करने में सफल हुई थी. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 61 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 78 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. विराट कोहली के इस पारी की बदौलत उनको प्लेयर ऑफ द् मैच चुना गया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2007 (फाइनल)
पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम दो बार आमने-सामने हुई थी. 24 सितंबर को दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. टीम इंडिया इस मुकाबले में 5 रन से जीतकर पहली बार टी20 विश्व विजेता बनी थी. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 5 विकेट खोकर 157 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 152 रनों पर ही ढेर हो गई. इरफान पठान ने इस मुकाबले में 16 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया था. बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से उनको प्लेयर ऑफ द् मैच चुना गया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2007 (ग्रुप मुकाबला)
पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार 14 सितंबर को डरबन में आमने-सामने हुईं थीं. ये मुकाबला टाई हो गया था. पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 9 विकेट खोकर 141 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. जवाब में टीम इंडिया 7 विकेट खोकर 141 रन बनाकर मुकाबला टाई कर दिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ को बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द् मैच चुना गया था. मोहम्मद आसिफ ने 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी.
Source : Satyam Dubey