/newsnation/media/media_files/2025/11/11/ravindra-jadeja-test-records-2025-11-11-17-35-55.jpg)
Ravindra Jadeja Test Records
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज रोमांचक होने वाली है. 14 नवंबर से सीरीज का आगाज होगा और पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ई़डन गार्डन्स में खेला जाएगा. बता दें कि 6 साल बाद यहां पर टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं इस टेस्ट सीरीज में भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की भूमिका भी अहम रहने वाली है. वहीं पहले टेस्ट मैच में जडेजा के पास महान सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का शानदार मौका होगा.
रवींद्र जडेजा के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका
रवींद्र जडेजा ईडन गार्डन्स में अब तक 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 4 विकेट चटकाए हैं. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट हासिल करते हैं तो ईडन गार्डन्स में टेस्ट विकेट लेने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे. ईडन गार्डन्स के मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने 13 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 5 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान 31 रन देकर 3 विकेट लेना उनका बेस्ट बॉलिंग रहा है. जबकि जडेजा का बेस्ट प्रदर्शन 41 रन देकर 3 विकेट लेना है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में Team India को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी होगा बाहर
रवींद्र जडेजा के पास खास लिस्ट में शामिल होने का मौका
रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर की बात करें तो वो अब तक 87 टेस्ट मैचों की 169 पारियों में कुल 338 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में जडेजा के पास 350 टेस्ट विकेट पूरे करने का भी शानदार मौका होगा. इसके लिए उन्हें 12 विकेट की जरूरत है. जडेजा इस आंकड़े को छूने में कामयाब हो जाते हैं तो टेस्ट में 350 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. भारत के लिए अब तक सिर्फ अनिल कुंबले, आर अश्विन, कपिल देव और हरभजन सिंह ने ये कारनामा किया है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:
अनिल कुंबले - 619
आर अश्विन - 537
कपिल देव - 434
हरभजन सिंह - 417
रवींद्र जडेजा - 338
यह भी पढ़ें: IND vs SA Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 4 भारतीय प्लेयर्स ने जड़ा दोहरा शतक, एक के नाम है तिहरा शतक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us