/newsnation/media/media_files/2025/10/05/indw-vs-pakw-2025-10-05-08-26-36.jpg)
भारत-पाकिस्तान के बीच वीमेंस वर्ल्ड कप का मैच होगा रद्द? सामने आई बड़ी वजह Photograph: (X)
INDW vs PAKW: भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में अब तक कुल पांच मुकाबलों का खेल हो चुका है. मैच नंबर-6 में दो बड़ी टीमों की भिड़ंत देखने को मिलेगी. टीम इंडिया का सामना चिर प्रतिदंद्वी पाकिस्तान के साथ होगा.
कोलंबो का मैदान इस हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले की मेजबानी करेगा. इस मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. भारत-पाकिस्तान मैच रद्द भी हो सकता है.
भारत-पाकिस्तान मैच होगा रद्द?
आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 के तहत 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार मुकाबला खेला जाना है. इस मैच के ऊपर सबकी निगाहें रहने वाली हैं. हाल ही में एशिया कप के दौरान हुए विवाद के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. टीम इंडिया के हौसले बुलंद होंगे. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया था.
उन्होंने पहले मैच में श्रीलंका को पराजित किया था. वहीं बांग्लादेश से पहले ही मैच में हारने के बाद पाकिस्तान के ऊपर दबाव होगा. विश्व कप के इस मैच में बारिश मजा किरकिरा कर सकती है. यानि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के रद्द होने की पूरी संभावना है. बीते शनिवार कोलंबो में आयोजित श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच वर्षा की भेंट चढ़ गया. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को भी यहां बारिश होगी.
ये भी पढ़ें: 'हर अच्छी चीज का अंत होता है', रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर वीरेंद्र सहवाग ने कुछ ऐसा कहा
दोबारा दिखेगी नो हैंडशेक पॉलिसी
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में पहले से कहीं अधिक कड़वाहट आ गई है. इसका असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिला. जब एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया.
अब ये नजारा वीमेंस वर्ल्ड कप के दौरान भी हो सकता है. रविवार को इंडिया वूमेन और पाकिस्तान वूमेन आमने-सामने होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय वीमेंस टीम भी पाकिस्तान के साथ 'नो हैंडशेक' पॉलिसी अपना सकती है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Two crucial #CWC25 points up for your grabs today in Colombo 🏏
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 5, 2025
All the broadcast details for #INDvPAK are available here 📺 https://t.co/3BqKJPeYJBpic.twitter.com/uOeSF0I7MV
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कौन बना हीरो, तो कौन रहा पूरी तरह जीरो, यहां जानें