India vs Pakistan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग की शुरुआत हो चुकी है. 20 जुलाई, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम के कप्तान होंगे युवराज सिंह और पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे शाहिद अफरीदी. तो आइए आपको बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच को आप कब कहां और कितने बजे से देख सकते हैं.
कहां देख सकते हैं LIVE मैच?
WCL 2025 सीजन के मुकाबलों को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. रात को इसके मुकाबले 9 बजे से शुरू होंगे. वहीं जिस दिन 2 मैच खेले जाएंगे, तब उसमें पहला मैच शाम 5 बजे से शुरू होगा. वहीं इन मैचों की भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर होगी. इसके अलावा आप इन मैचों की अपडेट के लिए न्यूज नेशन वेबसाइट पर बने रहें, यहां आपको मैच से जुड़ी अहम जानकारी मिलेंगी.
दोनों टीमों में दिग्गज मौजूद
डब्ल्यूसीएल 2025 में भारतीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. युवराज सिंह को इस सीजन टीम की कमान सौंपी गई है. शिखर धवन, सुरेश रैना, पठान ब्रदर्स, हरभजन सिंह जैसे तमाम दिग्गज इस मैच में खेलते नजर आएंगे. वहीं, पाकिस्तान की टीम में भी तमाम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे. कमान शाहिद अफरीदी संभालेंगे. दिग्गजों से भरी दोनों टीमें जब आमने-सामने आएंगी, तो यकीनन एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलेगा.
ऐसी हैं दोनों टीमें
पाकिस्तान चैंपियंस टीम: शरजील खान, कामरान अकमल, यूनिस खान, मिस्बाह-उल-हक, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी (कप्तान), अब्दुल रज्जाक, वहाब रियाज, सईद अजमल, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, आसिफ अली, सोहैब मकसूद, आमिर यामीन
भारतीय क्रिकेट टीम: युवराज सिंह (कप्तान) शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह, गुरकीरत सिंह मान, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन
ये भी पढ़ें: WCL 2025 में इस देश के खिलाड़ी पहनेंगे सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी, सोने से किया है डिजाइन, कीमत है इतनी
ये भी पढ़ें: कौन हैं जैस्मिन वालिया? हार्दिक पांड्या के साथ ब्रेकअप की है खबर, इंस्टाग्राम से किया अनफॉलो