/newsnation/media/media_files/2025/09/18/ind-vs-pak-2025-09-18-13-38-57.jpg)
IND vs PAK: 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की दोबारा भिड़ंत, क्या अबकी बार होने वाला है हैंडशेक? Photograph: (X)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. दोनों टीमें ग्रुप स्टेज के 2 मैच जीतकर सुपर-4 में एंट्री कर चुकी हैं. पाकिस्तान ने बीते बुधवार यानि 17 सितंबर को यूएई को मात देकर अगले चरण में प्रवेश किया. अबकी बार भारत और पाकिस्तान का मैच गेंद और बल्ले से ज्यादा खिलाड़ियों के तेवर की जंग के लिए तूल पकड़ रहा है.
14 सितंबर को इसका नमूना देखने को मिला जब भारत के कप्तान सूर्याकुमार यादव समेत पूरी टीम ने पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. अब 21 सितंबर को जब ये दोनों भिड़ेंगी, तब यह दोहराया जाएगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होने वाला है.
क्या अबकी बार होगा हैंडशेक?
14 सितंबर को हुए भारत और पाकिस्तान मुकाबले ने दिखाया दिया कि टीम इंडिया के खिलाड़ी पाक टीम के साथ खेल तो रहे है. लेकिन कोई भी सदस्य याराना के मूड में नहीं है. पहले तो टॉस के वक्त सूर्याकुमार यादव और सलमान अली आगा के बीच दूरियां नजर आईं और फिर जीत के बाद भी भारत के कप्तान सूर्या और शिवम दुबे पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाए बिना ही ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए.
टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी अपने कप्तान का अनुसरण किया. अब 21 सितंबर को भी दोनों टीमों के बीच हैंडशेक होने की संभावना कम है. इस विवाद के बाद अब दोनों टीमों के बीच सुलग रही आग ने ज्वालामुखी का रूप ले लिया है. पाकिस्तान ने भारत के रवैया से खफा होकर आईसीसी ने इसकी शिकायत की थी. वहीं यूएई के खिलाफ वह होटल से एक घंटे देरी से निकली. जिसके चलते मैच शुरू होने में देरी हुई.
ये भी पढ़ें: IND va AUS: भारत ने तोड़ा इंग्लैंड का दशकों पुराना महारिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को वनडे में मिली सबसे बड़ी हार
भारत-पाक रिश्तों में दरार
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर भारतीय को झकझोर कर रख दिया था. इस घटना में 26 मासूमों ने अपनी जान गंवाई. जिसका जवाब देते हुए भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों समेत पाक एयरबेस को तबाह कर दिया. ऐसे हालातों के बीच एशिया कप 2025 का आयोजन होना और भारत पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में शामिल करने की काफी आलोचना हुई. इसका असर टिकट बिक्री से लेकर फैंस के उत्साह पर पड़ा.
किसका पलड़ा होगा भारी?
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पहले मैच के बाद साफ हो गया कि मौजूदा पाक टीम में टीम इंडिया को हराने का दमखम नहीं है. शाहीन अफरीदी के 33 रन के बल बूते 127 का लक्ष्य देने वाली यह टीम भारत के सामने बेहद कमजोर नजर आई. गेंदबाजी में भी पाक खिलाड़ियों में भी कोई धार नजर नहीं आई. भारत के खिलाफ तो सिर्फ सैम आयूब को ही 3 विकेट मिले जो पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज भी नहीं है. अभिषेक शर्मा और सूर्याकुमार यादव ने भी गजब फॉर्म पकड़ ली है. जो पाक टीम के लिए खतरे की घंटी साबित होने वाला है.
- (रिपोर्ट- मोहित कुमार)