/newsnation/media/media_files/2025/09/19/india-vs-oman-live-update-2025-09-19-21-43-14.jpg)
India vs OMAN live update Photograph: (social media)
India vs OMAN: एशिया कप 2025 का आखिरी लीग मैच भारत और ओमान के बीच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का स्कोर बनाया है. अब यदि ओमान को जीतना है, तो भारत की शानदार बॉलिंग यूनिट के सामने 189 रन बनाने होंगे.
टीम इंडिया ने दिया 189 रनों का लक्ष्य
ओमान के साथ खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी थी. पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा, जो महज 5 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. फिर, अभिषेक शर्मा 15 गेंदों पर 38 रनों की एक छोटी मगर आक्रामक पारी खेलकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर बदकिस्मती से रन आउट हो गए अक्षर पटेल 13 गेंद पर 26 रन बनाकर गए. वहीं, शिवम दुबे 5 रन बनाकर चलते बने.
संजू सैमसन ने 56 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा 29 रन पर आउट हुए और हार्दिक पांड्या की ही तरह अर्शदीप सिंह भी बदकिस्मती से रन आउट हुए. आखिर में हर्षित राणा 13(8) और कुलदीप यादव 1(3) रन पर नाबाद लौटे. इस तरह भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 188 रन बोर्ड पर लगाए.
An action-packed batting display from #TeamIndia 🏏
— Sony LIV (@SonyLIV) September 19, 2025
Can the bowlers defend this make it 3 in 3❓
Watch #DPWORLDASIACUP2025 - LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺#AsiaCup#INDvOMApic.twitter.com/2tysXhxeOg
संजू सैमसन ने लगाया अर्धशतक
भारतीय पारी में संजू सैमसन एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतक लगाया. उन्होंने परिस्थितियों के मुताबिक बल्लेबाजी की और 124.44 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने 45 गेंद पर 56 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके लगाए.
बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं आए कप्तान सूर्यकुमार यादव?
ओमान के साथ खेले आखिरी लीग मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव फुल एक्सपेरिमेंट करते दिखे. वैसे तो सूर्या नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं, मगर ओमान के खिलाफ वह बल्लेबाजी के लिए ही नहीं आए. भारत के 8 विकेट गिरने के बाद भी सूर्या बैटिंग के लिए नहीं आए. हालांकि, जब कैमरा उनपर गया, तो देखा जा सकता था कि वह पैडअप होकर बैठे थे, मगर वह उन सभी खिलाड़ियों को बैटिंग का मौका दे रहे थे, जिन्हें इस टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास मौके नहीं मिल सके हैं.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल हुए क्लीन बोल्ड, सिर्फ 3 मैच खेले खिलाड़ी ने ऐसे उड़ाईं उपकप्तान की गिल्लियां, दूर जाकर गिरा स्टंप
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: 21 सितंबर को भारत से हारकर भी FINAL में पहुंच सकता है पाकिस्तान, समीकरण आया सामने