IND vs NZ:भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को मात दी. दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन सवाल यह है कि इस खिताबी मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहेगा? आंकड़ों की बात करें तो वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से आगे रही है.
भारत-न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे फॉर्मेट में भारत और न्यूजीलैंड अब तक 119 बार आमने-सामने आ चुके हैं. इसमें भारतीय टीम ने 61 मैच जीते, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 50 बार जीत दर्ज की. वहीं, 7 मैच दोनो टीमों के बीच ऐसे रहे हैं जो बिना किसी रिजल्ट के समाप्त हुए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक इन दोनों टीमों की 2 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें एक बार भारत जीता और एक बार न्यूजीलैंड. 2000 में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था, जबकि इस बार भारत ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिकस्त दी थी.
कैसा रहा दोनों टीमों का टूर्नामेंट में सफर?
टीम इंडिया
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहले बांग्लादेश को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की. इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को मात दी. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है.
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने भी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टीम ने पहले बांग्लादेश को हराया, फिर पाकिस्तान को शिकस्त दी. हालांकि, ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ हार मिली. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई.
क्या भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीत पाएगा?
भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म जबरदस्त है. टीम अभी तक इस चैंपियंस ट्रॅाफी में इक भी मुकाबला नहीं हारी हैं. टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम भी मजबूत है, लेकिन भारत के हेड टू हेड रिकॉर्ड और मौजूदा लय को देखते हुए भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर पाएगी या न्यूजीलैंड भारत को फाइनल में हराएगा.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: न्यूजीलैंड ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में कोई टीम नहीं कर सकी है ऐसा
ये भी पढ़ें- SA vs NZ: रचिन रवींद्र के सेमीफाइनल में लगाए शतक पर युवराज सिंह की बधाई चर्चा में, युवा खिलाड़ी से की ये खास मांग