IND vs NZ: क्या इस बार बदलेगा इतिहास या फिर टीम इंडिया पर भारी पड़ेगा न्यूजीलैंड?

IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे. जानिए अब तक के नॉकआउट मैचों में दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और किसका पलड़ा भारी रहा है.

IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे. जानिए अब तक के नॉकआउट मैचों में दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और किसका पलड़ा भारी रहा है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
India vs New Zealand Champions Trophy Final Head to Head ICC Knockout and Champions Trophy Match Records Stats

IND vs NZ: क्या इस बार बदलेगा इतिहास या फिर भारी पड़ेगा न्यूजीलैंड? Photograph: ( social media)

IND vs NZ Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज खेला जाएगा और इसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला रोमांच से भरपूर होगा, क्योंकि इतिहास न्यूजीलैंड के पक्ष में रहा है, लेकिन भारत ने हाल ही में अपने खेल से दिखा दिया है कि वे किसी से कम नहीं. आंकड़ों की मानें तो आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 4 नॉकआउट मैच खेले गए हैं, जिनमें से 3 बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है. हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर इस ट्रेंड को तोड़ने की ओर कदम बढ़ाया था.

Advertisment

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में कई यादगार जीत दर्ज की हैं. साल 2000 में टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया, सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 95 रनों से मात दी, लेकिन फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई. साल 2002 में भारत ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया, लेकिन फाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया और भारत-श्रीलंका को ज्वाइंट विनर घोषित किया गया.

साल 2013 में भारत ने धमाकेदार वापसी की. सेमीफाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया और फाइनल में इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर खिताब जीता. 2017 में भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया, लेकिन फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. इस बार 2025 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और अब फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है.

न्यूजीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफी सफर

न्यूजीलैंड ने 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराने के बाद उन्होंने फाइनल में भारत को भी 4 विकेट से मात दी. हालांकि, इसके बाद उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा और वे नॉकआउट राउंड में ज्यादा सफल नहीं हो सके. लेकिन 2025 में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त वापसी की और सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंच गई है.

नॉकआउट मुकाबलों में कौन भारी?

आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों की बात करें तो न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड बनाया हुआ है. दोनों टीमों के बीच 4 नॉकआउट मुकाबले हुए हैं, जिनमें से न्यूजीलैंड ने 3 बार भारत को हराया है. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर यह दिखा दिया कि अब समीकरण बदल रहे हैं.

क्या भारत बना पाएगा नया इतिहास?

आज के मुकाबले में दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए मैदान पर उतरेंगी. भारत के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी हैं, तो न्यूजीलैंड के पास केन विलियमसन, मैट हेनरी और रचिन रविंद्र जैसे धुरंधर मौजूद हैं. अब सवाल यही है क्या भारत इस बार इतिहास बदलकर न्यूजीलैंड से बदला ले पाएगा या फिर कीवी टीम का दबदबा कायम रहेगा? जवाब कुछ ही घंटों में मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल क्या रोहित शर्मा का आखिरी मैच है, शुभमन गिल का जवाब सुन फैंस हो जाएंगे इमोशनल

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: इकलौता भारतीय जिसने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जीता है 'प्लेयर ऑफ द मैच', गेंद और बल्ले से किया था कमाल

ind-vs-nz Champions Trophy 2025 champions trophy IND vs NZ Final IND vs NZ Final Ticket Booking
      
Advertisment