New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/09/WLaXFcoKHiuXnpxOO2Xj.jpg)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XIPhotograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XIPhotograph: (Social Media)
India vs New Zealand Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर और न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर फाइनल में दोनों टीमों नें जगह बनाई है. भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और टीम जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है. 2000 में न्यूजीलैंड के हाथों फाइनल हारने वाली टीम इंडिया इस बार इतिहास बदलने के इरादे से उतरेगी. आइए जानते हैं, इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
शुभमन गिल इस टूर्नामेंट में शानदार लय में हैं. वह एक शतक भी लगा चुके हैं और लगातार अच्छे रन बना रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया की ओपनिंग की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों के कंधों पर हो सकती है.
नंबर तीन पर विराट कोहली उतरेंगे, जिनका बल्ला इस टूर्नामेंट में खूब चला है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अहम पारियां खेली थीं और भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया था. अब तक वह 4 मैचों में 217 रन बना चुके हैं और फाइनल में उनसे एक और क्लासिक इनिंग की उम्मीद होगी.
नंबर चार पर श्रेयस अय्यर का उतर सकते हैं. श्रेयस अय्यर नें टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगाए हैं और जब भी टीम को जरूरत पड़ी, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को उबारा है.
नंबर पांच पर अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है, जो तेजी से रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभाएंगे. वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज की जिम्मेदारी केएल राहुल संभाल सकते हैं.
भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी एक बार फिर अनुभवी मोहम्मद शमी के कंधो पर हो सकती हैं. वह अपने स्पेल में किसी भी वक्त मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं. उनके साथ हार्दिक पांड्या होंगे, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं.
स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है. वरुण इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार रहे हैं और उनकी स्पिन गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है.
कप्तान रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि क्या वह कुलदीप यादव को प्लेइंग XI में बरकरार रखेंगे या हर्षित राणा को मौका देंगे? कुलदीप इस टूर्नामेंट में सिर्फ 5 विकेट ही ले पाए हैं और ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. ऐसे में हर्षित राणा को मौका मिल सकता है.
टीम इंडिया 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम जबरदस्त फॉर्म में है और टूर्नामेंट में अजेय रही है. क्या भारत पहली बार न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में हरा पाएगा? इसका जवाब आज मैच के बाद मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल क्या रोहित शर्मा का आखिरी मैच है, शुभमन गिल का जवाब सुन फैंस हो जाएंगे इमोशनल