India vs New Zealand Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

India vs New Zealand Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर आज दुबई में होगी. जानिए, टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन और मुकाबले से जुड़ी खास बातें.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
India vs New Zealand Champions Trophy 2025 Final Probable Playing XI of Indian Team

भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XIPhotograph: (Social Media)

India vs New Zealand Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज  दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर और न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर फाइनल में दोनों टीमों नें जगह बनाई है. भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और टीम जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है. 2000 में न्यूजीलैंड के हाथों फाइनल हारने वाली टीम इंडिया इस बार इतिहास बदलने के इरादे से उतरेगी. आइए जानते हैं, इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

Advertisment

ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी

शुभमन गिल इस टूर्नामेंट में शानदार लय में हैं. वह एक शतक भी लगा चुके हैं और लगातार अच्छे रन बना रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया की ओपनिंग की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों के कंधों पर हो सकती है.

कोहली से फाइनल में बड़ी पारी की उम्मीद

नंबर तीन पर विराट कोहली उतरेंगे, जिनका बल्ला इस टूर्नामेंट में खूब चला है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अहम पारियां खेली थीं और भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया था. अब तक वह 4 मैचों में 217 रन बना चुके हैं और फाइनल में उनसे एक और क्लासिक इनिंग की उम्मीद होगी.

मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर से होगी उम्मीद

नंबर चार पर श्रेयस अय्यर का उतर सकते हैं.  श्रेयस अय्यर नें टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगाए हैं और जब भी टीम को जरूरत पड़ी, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को उबारा है.

नंबर पांच पर अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है, जो तेजी से रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभाएंगे. वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज की जिम्मेदारी केएल राहुल संभाल सकते हैं.

तेज गेंदबाजी में शमी साबित हो सकते हैं गेम चेंजर

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी एक बार फिर अनुभवी मोहम्मद शमी के कंधो पर हो सकती हैं. वह अपने स्पेल में किसी भी वक्त मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं. उनके साथ हार्दिक पांड्या होंगे, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं.

स्पिन अटैक वरुण दिखा सकते है कमाल

स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है. वरुण इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार रहे हैं और उनकी स्पिन गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है.

कुलदीप या हर्षित? कप्तान के लिए मुश्किल फैसला

कप्तान रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि क्या वह कुलदीप यादव को प्लेइंग XI में बरकरार रखेंगे या हर्षित राणा को मौका देंगे? कुलदीप इस टूर्नामेंट में सिर्फ 5 विकेट ही ले पाए हैं और ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. ऐसे में हर्षित राणा को मौका मिल सकता है.

संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. शुभमन गिल
  3. विराट कोहली
  4. श्रेयस अय्यर
  5. केएल राहुल (विकेटकीपर)
  6. हार्दिक पांड्या
  7. अक्षर पटेल
  8. रवींद्र जडेजा
  9. वरुण चक्रवर्ती
  10. मोहम्मद शमी
  11. कुलदीप यादव/हर्षित राणा

क्या भारत बदला ले पाएगा?

टीम इंडिया 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम जबरदस्त फॉर्म में है और टूर्नामेंट में अजेय रही है. क्या भारत पहली बार न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में हरा पाएगा? इसका जवाब आज मैच के बाद मिलेगा.

 

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल क्या रोहित शर्मा का आखिरी मैच है, शुभमन गिल का जवाब सुन फैंस हो जाएंगे इमोशनल

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: इकलौता भारतीय जिसने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जीता है 'प्लेयर ऑफ द मैच', गेंद और बल्ले से किया था कमाल

India Vs Newzeland Champions Trophy 2025 ind-vs-nz champions trophy India vs New Zealand Champions Trophy Final
      
Advertisment