logo-image

IND vs NZ 2nd T20: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

IND vs NZ 2nd T20: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

Updated on: 29 Jan 2023, 06:39 PM

नई दिल्ली:

India vs New Zealand 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई (Atal Bihari Vajpayee) इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) लखनऊ में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया (Team India) के लिए यह 'करो या मरो' वाला मुकाबला है. सीरीज में बने रहने के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम इंडिया को इस मुकाबले को हर हाल में जीता होगा. दोनों टीमों के बीच 27 जनवरी को रांची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था. अब इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस मुकाबले में भारत ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. टीम इंडिया ने युजवेंद्र चहल को मौका दिया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन मैदान पर लौटेगा यह स्टार खिलाड़ी!

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस करो या मरो वाले मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बदलाव किया है. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को प्लेइंग 11 में मौका मिला है. वहीं अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. हालांकि अर्शदीप पिछले टी20 मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे. वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) नजर आएंगे. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Ydava) और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) मिडिल ऑर्डर संभालेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मजबूत लग रही है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, ये 11 खिलाड़ी बनाएंगे चैंपियन!

दूसरे टी20 मैच में भारत की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

दूसरे टी20 मैच में न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग 11

फिन ऐलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, डैरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माईकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, जेकब डफी, ब्लेयर टिकनर