India vs England T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है. इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर इस सीरीज में कप्तानी करते नजर आएंगे. बटलर का भारत के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है, और इस बार उनके पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. आइए जानते हैं वो कौन सा रिकार्ड है.
भारत के खिलाफ बटलर का प्रदर्शन
जोस बटलर इंग्लैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. वह टी20 क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. भारत के खिलाफ अब तक उन्होंने 22 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 498 रन बनाए हैं. इस सीरीज में अगर वह सिर्फ 2 रन और बना लेते हैं, तो वह भारत के खिलाफ टी20I में 500 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
बटलर का टी20 करियर
बटलर ने 2011 में इंग्लैंड के लिए टी20 डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 129 टी20 मैच खेले हैं और 3389 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 35.67 का है. बटलर ने अपने करियर में 1 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं. उनके बल्ले से 310 चौके और 146 छक्के निकले हैं, जोस बटलर दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों मे से एक मानें जाते हैं.
इंग्लैंड को जिताया टी20 वर्ल्ड कप
2022 में इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में जोस बटलर ने बड़ी भूमिका निभाई थी. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. उनकी लीडरशिप और बैटिंग ने टीम को मजबूती दी.
भारत के खिलाफ इस सीरीज में बटलर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. चैंपियंस ट्रॅाफी से पहले अपनी टीम को जीत दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे. इस सिरीज में बटलर की कप्तानी और बल्लेबाजी इंग्लैंड के लिए काफी अहम साबित हो सकती है.
जोस बटलर इस सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. क्रिकेट फैन्स को उम्मीद है कि वह अपने दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को जीत दिलाएंगे. देखना होगा कि क्या वह भारत के खिलाफ अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें- Adam Gilchrist: 'बालों पर नहीं बैटिंग पर फोकस करो...', एडम गिलक्रिस्ट ने इस भारतीय क्रिकेटर पर कसा तंज
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे अब रोहित शर्मा, प्रैक्टिस के लिए पहुंचे वानखेड़े स्टेडियम