IND vs ENG Head to Head: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होने जा रही है, और पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें जब-जब मैदान पर उतरी हैं, तो हर बार एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है. इस बार भी फैंस को दोनो टीमों से बेहतरीन मैच की उम्मीद है.
भारत-इंग्लैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs ENG Head to Head)
टी20 फॉर्मेट में भारत का प्रदर्शन इंग्लैंड के मुकाबले बेहतर रहा है. अब तक दोनों टीमों ने 24 टी20 मैच खेले हैं. इनमें से 13 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 11 मैच इंग्लैंड के नाम रहे. भारत में हुए 11 मैचों में भारत ने 6 बार जीत हासिल की है और इंग्लैंड ने 5 बार बाजी मारी है.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इन दोनों टीमों का अब तक सिर्फ एक टी20 मैच हुआ है. यह मुकाबला 2011 में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया था. उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाए थे, जिसे इंग्लैंड ने आसानी से हासिल कर लिया था.
टीम इंडिया की ताकत
इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. उनके साथ टीम में संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का यह शानदार मिश्रण टीम इंडिया को मजबूती देगा.
इंग्लैंड की तैयारी
इंग्लैंड टीम की कप्तानी जोस बटलर करेंगे. उनके साथ जोफ्रा आर्चर, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक और आदिल राशिद जैसे बेहतरीन खिलाड़ी टीम को मजबूती देंगे. इंग्लैंड की टीम अपने आक्रामक खेल के लिए जानी जाती है.
क्या है उम्मीद
दोनों टीमों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. भारत को घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा, तो वहीं इंग्लैंड अपने दमदार प्रदर्शन से मुकाबला रोमांचक बनाएगा.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है टीम इंडिया, पढ़ें उन दोनों फाइनल की पूरी कहानी
ये भी पढ़ें: Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर किया विराट कोहली को हराने का दावा, यहां समझें क्या है पूरा मामला
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसे मिलेगी कोलकाता की पिच पर मदद? यहां मिलेगी पिच और वेदर की लेटेस्ट अपडेट