Champions Trophy: 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है टीम इंडिया, पढ़ें उन दोनों फाइनल की पूरी कहानी

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आइए जानते हैं कि टीम इंडिया ने कब-कब और किन टीमों को हराकर इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया है.

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आइए जानते हैं कि टीम इंडिया ने कब-कब और किन टीमों को हराकर इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Champions Trophy 2025 team india

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है, जिसका हर क्रिकेट फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है. 8 सालों बाद इस आईसीसी टूर्नामेंट की वापसी हुई है, जो पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल में खेली जाने वाली है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि टीम इंडिया ने अब तक कितनी बार इस अवॉर्ड को जीता है. तो आइए आपको यहां बताते हैं कि कब-कब और किस-किस कप्तान ने टीम इंडिया को ये ट्रॉफी जिताई...

Advertisment

बारिश के चलते घोषित हुए थे संयुक्त विजेता

सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2002 में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का अवॉर्ड जीता था. फाइनल मैच की बात करें, तो भारत और श्रीलंका के बीच ये मैच खेला गया था. जहां, श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 244 रन बनाए. बारिश के कारण मैच रोके जाने से पहले भारत ने केवल दो ओवर खेले थे. भारत और श्रीलंका को सह-चैंपियन घोषित किया गया.

2013 में धोनी की कप्तानी में जीती थी ट्रॉफी

भारतीय टीम को 3 आईसीसी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने ही पिछली बार भार को चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत दिलाई थी. 2013 में इंग्लैंड की मेजबानी में भारत ने मेजबान टीम को ही हराकर खिताब अपने नाम किया था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से हुआ था. जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 129/7 रन बनाए थे. लक्ष्य काफी छोटा था, लेकिन भारत की सधी हुई गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 124/8 रन ही बना पाई और भारत ने 5 रन से एक रोमांचक खिताबी जीत दर्ज कर ली थी.

क्या 2025 में फिर विनर बनेगी टीम इंडिया?

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं और शुभमन गिल को उपकप्तान चुना गया है. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी सहित टीम के सभी अहम खिलाड़ी स्क्वाड में मौजूद हैं. यानी भारत फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ इस टूर्नामेंट में एंट्री लेगा. टीम इंडिया अपने सारे ही मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाली है. भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद रहेगी की रोहित एंड कंपनी ट्रॉफी लेकर ही भारत लौटेगी.

ये भी पढ़ें: Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर किया विराट कोहली को हराने का दावा, यहां समझें क्या है पूरा मामला

sports news in hindi cricket news in hindi Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025
      
Advertisment