IND vs ENG ODI Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का इंतजार खत्म होने वाला है. 6 फरवरी से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, और तीन मैच खेले जाएंगे. इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 4-1 से इंग्लैंड को हरा दिया था. अब वनडे मुकाबलों की बारी है, जिसमें दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं. पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा, इसके बाद कटक और अहमदाबाद में बाकी दो मुकाबले होंगे.
भारत-इंग्लैंड वनडे हेड टू हेड
वनडे मुकाबलों की बात करें, तो भारत का प्रदर्शन इंग्लैंड से बेहतर रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 107 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 58 और इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं. 2 मुकाबले टाई हुए हैं, जबकि 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है.भारत में जब-जब ये दोनों टीमें भिड़ी हैं, तब भारत का दबदबा ज्यादा दिखा है. अब तक भारत में हुए 52 वनडे मैचों में भारत ने 34 बार जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड को सिर्फ 17 जीत मिली है. 1 मैच टाई रहा था. न्युट्रल वेन्यू पर 6 मैच भारत ने जीता है तो वहीं 4 मैच इग्लैंड नें. इससे साफ है कि घरेलू मैदान पर भारत इंग्लैंड से कहीं आगे है.
हालिया प्रदर्शन क्या कहता है?
पिछले 5 वनडे मुकाबलों की बात करें, तो भारत ने 4 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है.
वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला वनडे – 6 फरवरी, नागपुर
- दूसरा वनडे – 9 फरवरी, कटक
- तीसरा वनडे – 12 फरवरी, अहमदाबाद
देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इंग्लैंड को वनडे सीरीज में भी हराने में कामयाब होता है, या इंग्लैंड इस सीरीज में वापसी करेगा. चैंपियंस ट्रॅाफी के पहले दोनो ही टीमो के लिए ये सीरीज काफी अहम साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने सेलिब्रेशन में क्यों किया था 'L' का इशारा, खुद बताई असली वजह
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: 'भारतीय क्रिकेट का यही सार है', टीम में चल रही फूट की खबरों पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें: India vs England ODI Series 2025: केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसके वनडे क्रिकेट में नंबर 5 पर बेहतर हैं आंकड़े?