IND vs ENG: हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में कैसा है भारत-इंग्लैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड? जानकर दुखी हो जाएंगे भारतीय फैंस

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में भारत-इंग्लैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में भारत-इंग्लैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
India vs England Head To Head Records

India vs England head to head records at Headingley Cricket Ground (Image Source- Social Media )

India vs England Head to Head: क्रिकेट फैंस का अब इंतजार खत्म होने वाला है. 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. शुभमन गिल पहली बार टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. चलिए जानते हैं लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है.

Advertisment

भारत-इंग्लैंड का हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 7 टेस्ट मैच खेला गया है, जिसमें भारत ने सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि इंग्लैंड ने 4 मैच जीता है. वहीं मैच बेनतीजा रहा है. देखा जाए तो इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बेहद ही खराब है. 

वहीं भारत ने इंग्लैंड में 18 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता है. टीम इंडिया ने आखिरी बार इंग्लैंड को उसके घर में 2007 में हराया था. तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 2-0 से हराया था. ऐसे में अब शुभमन गिल पर 18 साल के सूखे को खत्म करने का बड़ा दबाव होगा. उनके पास कई तरह की चुनौती रहने वाली है, क्योंकि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं.

कुल मैच- 7 
भारत ने जीते- 2 
इंग्लैंड ने जीते- 4 
ड्रा- 1

हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर

हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में पर एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर 653 का है, जो ऑस्ट्रेलिया ने 1993 में बनाया था. इसके बाद 2002 में भारतीय टीम ने यहां 628 रन बनाए थे, जो इस मैदान पर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. यहां सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय दिलीप वेंगसरकर के नाम है. उन्होंने यहां 228 रनों की पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें:  एक ही टीम से खेलेंगे भारत और पाकिस्तान के इंटरनेशनल खिलाड़ी, दोनों हैं स्टार बल्लेबाज

यह भी पढ़ें:  Beauty With Brain का जीता जागता सबूत हैं एडेन मार्करम की WIFE, सुंदर-सुंदर PHOTOS देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

यह भी पढ़ें:  केएल राहुल ने चलते ऑटोरिक्शा और ट्रक पर साधा निशाना, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हुए चारों खाने चित्त, Video वायरल

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england ind vs eng head to head records Headingley Cricket Ground
      
Advertisment