एक ही टीम से खेलेंगे भारत और पाकिस्तान के इंटरनेशनल खिलाड़ी, दोनों हैं स्टार बल्लेबाज

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते नजर आएं ऐसा अब नहीं होता है, लेकिन अब इंग्लैंड में भारत और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज एक साथ खेलते दिखाई देंगे.

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते नजर आएं ऐसा अब नहीं होता है, लेकिन अब इंग्लैंड में भारत और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज एक साथ खेलते दिखाई देंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ruturaj Gaikwad Abdullah Shafique

Ruturaj Gaikwad Abdullah Shafique (Image Source- Social Media )

भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट में सिर्फ एशिया और आईसीसी जैसे टूर्नामेंट में भिड़ंत होती है. लंबे समय बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के भारत आई थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. भारत पाकिस्तान के खिलाफ अपना मैच नयूट्रल वेन्यू पर खेलता है. भारत-पाकिस्तान मैचों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. हालांकि अभी कोई मैच इन दोनों टीमों के बीच नहीं खेला जाना है, लेकिन जल्द ही भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी साथ में खेलते नजर आएंगे.

Advertisment

एक टीम से खेलेंगे भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी

दरअसल, भारत के ऋतुराज गायकवाड़ और पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक एक ही टीम से खेलते नजर आएंगे. अब्दुल्ला शफीक ने इंग्लिश काउंटी क्लब यॉर्कशायर के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया है. वे ट्रेंट ब्रिज और यॉर्क में 2 चैंपियनशिप मैच खेलेंगे. इसके अलावा शफीक विटैलिटी T20 ब्लास्ट में भी 4 मैच खेलेंगे.

T20 ब्लास्ट में शफीक भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के साथ खेलते दिखाई देंगे. रुतुराज गायकवाड़ ने भी यॉर्कशायर के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया है. रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होने की वजह से बीच सीजन से बाहर हो गए थे, लेकिन अब वो फिट हैं और मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं.

एक साल पहले खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

बता दें कि अब्दुल्ला शफीक ने 10 नवंबर 2020 को जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने नवंबर 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया. इसके बाद अगस्त 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने वनडे डेब्यू किया था.

अब्दुल्ला शफीक अब तक 22 टेस्ट मैचों में 38 की औसत से 1504 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक शामिल है. पिछले एक साल से पाकिस्तान के लिए उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है. पाकिस्तान की जर्सी में आखिरी बार वह पिछले साल अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलते नजर आए थे.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत और सिराज का खेलना तो तय, तीसरे पर फंस गया है पेंच

यह भी पढ़ें:  शादी के 6 साल बाद पापा बना ये भारतीय क्रिकेटर, वाइफ ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

यह भी पढ़ें:  वैभव सूर्यवंशी के बाद चमका एक और युवा, 13 साल की उम्र में खेली 327 रनों की तूफानी पारी, जड़े 22 छ्क्के और 41 चौके

sports news in hindi cricket news in hindi Ruturaj Gaikwad abdullah shafique
      
Advertisment