IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत और सिराज का खेलना तो तय, तीसरे पर फंस गया है पेंच

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की शुरुआत 20 जून से होगी. वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी इसपर अब तक सस्पेंस बना हुआ है.

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की शुरुआत 20 जून से होगी. वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी इसपर अब तक सस्पेंस बना हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jasprit Bumrah Mohammed Siraj

Jasprit Bumrah Mohammed Siraj Photograph: (Image Source- Social Media )

India vs England Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा. इस सीरीज में सबसे ज्यादा नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर रहने वाली है. रोहित शर्मा और विराट कोहली को कौन रिप्लेस करेगा ये सवाल तो है ही. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में किसे-किसे मौका मिलेगा ये सवाल भी बना हुआ है. पहले टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तो तय है, लेकिन तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा, इसको लेकर अभी तक सस्पेंस है.

Advertisment

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का प्लेइंग 11 में शामिल होना तय

इंग्लैंड के खिलाफ जब भारत पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगा तो प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का शामिल होना तय है, लेकिन तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा इसपर अभी सस्पेंस बना हुआ है. टीम इंडिया के पास प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में एक तेज गेंदबाज है जो इंग्लैंड में अहम साबित हो सकते हैं. प्रसिद्ध कृष्णा फॉर्म में भी हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था. हालांकि अर्शदीप सिंह भी एक विकल्प होंगे. हालांकि अभी की परिस्थिति को अगर नजर में रखें तो इन दोनों में से एक को ही प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. 

ज्यादा ऑलराउंडर्स के साथ उतरना चाहेगी टीम इंडिया

शार्दुल ठाकुर एक और विकल्प हैं, लेकिन उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. हालांकि ऑलराउंडर में नीतीश कुमार रेड्डी भी एक विकल्प हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया 2 या 3 ऐसे खिलाड़ी भी शामिल कर सकती है जो गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी में भी योगदान दें. इनमें रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी को प्राथमिकता मिल सकती है. आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते वाले शार्दुल ठाकुर ने हाल में इंग्लैंड में टीम इंडिया के इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच में शतक जड़ सुर्खियों में छा गए हैं. 

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir: मां की हालत हुई स्थिर, तो फर्ज निभाने इंग्लैंड लौटने को तैयार गौतम गंभीर

यह भी पढ़ें:  इंग्लैंड सीरीज में यशस्वी जायसवाल बन सकते हैं भारत के लिए हीरो, इस टीम के खिलाफ शानदार है रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  शादी के 6 साल बाद पापा बना ये भारतीय क्रिकेटर, वाइफ ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-eng india-vs-england Mohammed Siraj India Playing 11
      
Advertisment