/newsnation/media/media_files/2025/06/16/k9yYhNBgwyLi2GR9vNa6.jpg)
Gautam Gambhir returning england Photograph: (Social media)
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर 16 जून की शाम को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे और 17 जून को लीड्स में शुभमन गिल की अगुआई वाली टेस्ट टीम से जुड़ेंगे. गंभीर इंग्लैंड में थे, लेकिन उनकी मां को हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते वह भारत लौटे थे. मगर, अब उनकी मां की हालत स्थिर है, इसलिए वह ड्यूटी पर वापस लौट रहे हैं.
गौतम गंभीर लौट रहे इंग्लैंड
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौटे थे. दरअसल, उनकी मां को हार्ट अटैक आया था, लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है, मगर ऑबजर्वेशन के लिए अभी उन्हें हॉस्पिटल में रखा गया है. मगर, रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि गंभीर अब 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे और 17 जून को लीड्स में टीम इंडिया से जुड़कर टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटेंगे.
Gautam Gambhir's mother's condition is stable but she is still in Hospital - despite this, he is set to return to England for the Test series. [Abhishek Tripathi]
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 16, 2025
The Commitment of GG. 🫡 pic.twitter.com/B70R5eSY1O
सस्पेंस हुआ खत्म
जब गौतम गंभीर फैमिली इमरजेंसी के कारण भारत लौट आए थे, उसके बाद से ही चर्चा शुरू हो गई थी कि अगर गंभीर 20 जून से पहले लौटते नहीं हैं, तो भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई वीवीएस लक्ष्मण को इंग्लैंड भेज सकती है. मगर, अब सस्पेंस खत्म हो गया है, क्योंकि गंभीर वक्त पर लौट रहे हैं और जल्द ही टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे.
इंट्रा स्क्वाड मैच में बल्लेबाजों का दिखा जलवा
भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने इंट्रा स्क्वाड मैच खेला. इस मैच में सरफराज खान और शार्दुल ठाकुर ने शतक लगाकर प्लेइंग-11 के लिए दावेदारी पेश की है. गंभीर की अनुपस्थिति में बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक, सहायक कोच रेयान टेन डोशेट और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने अभ्यास मैच की देखरेख की.
ये भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर की वाइफ हैं बिजनेसवुमन, इस चीज को बेचकर करती हैं मोटी कमाई
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप का शेड्यूल आया सामने, 30 सितंबर से शुरू होगा रोमांच, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत