/newsnation/media/media_files/2025/06/16/Is5HjneUiQgiigEhdyPY.jpg)
The full schedule for the ICC Women’s Cricket World Cup 2025 is out Photograph: (Social media)
ICC Womens Cricket World Cup 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होगी. वहीं, सबसे बड़ा मुकाबला 5 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेला जाएगा.
5 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का होगा आमना-सामना
वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है. जब भी कोई आईसीसी टूर्नामेंट होता है, तो सभी की नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले पर टिकी होती हैं. ऐसे में आपको बता दें, वुमेन्स वर्ल्ड कप में ये दोनों टीमें 5 अक्टूबर को आमने-सामने आएंगी. इस महामुकाबले का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होगा. श्रीलंका में स्थित कोलंबो इस मैच की मेजबानी करेगा.
The countdown begins ⏳
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 16, 2025
The full schedule for the ICC Women’s Cricket World Cup 2025 is out 🗓
Full details ➡ https://t.co/Ui17CCU9cCpic.twitter.com/1igSOk0YVz
हाईब्रिड मॉडल के तहत मुकाबला
वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है, जिसका फाइनल मैच 2 नवंबर को होगा. टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसमें भारत व पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टक्कर होगी.
30 सितंबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह आयोजित किया जाएगा. आपको बता दें, वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जा रहा है. इसमें कुल 28 लीग मैच खेले जाएंगे, जिसमें 11 लीग मैच कोलंबो में खेले जाएंगे और बाकी के मैचों की मेजबानी भारत करेगा.
फाइनल के लिए है स्पेशल प्लान
वैसे तो वुमेन्स वर्ल्ड कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाने वाला है. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए फिलहाल 2-2 वेन्यू रखे गए हैं. सेमीफाइनल-1 गुवाहाटी/कोलंबो में हो सकता है और फाइनल मैच के लिए भी बेंगलुरु/ कोलंबो को वेन्यू के तौर पर रखा गया है. इसका आखिरी फैसला, कौन सी टीमें फाइनल में पहुंच रही हैं, उसके आधार पर होगा.
ये भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर की वाइफ हैं बिजनेसवुमन, इस चीज को बेचकर करती हैं मोटी कमाई
ये भी पढ़ें: Beauty With Brain का जीता जागता सबूत हैं एडेन मार्करम की WIFE, सुंदर-सुंदर PHOTOS देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us