/newsnation/media/media_files/2025/06/16/C74GfyCoAzzECK2EqJsW.jpg)
KL Rahul Ben Stokes (Image Source- Social Media )
KL Rahul Ben Stokes Faces Unique Challenge: भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की 20 जून से शुरुआत होगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में केएल राहुल भी शामिल हैं. इसी बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले राहुल का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जहां वो अलग-अलग और अनोखे चैलेंज करते हुए दिख रहे हैं.
राहुल-स्टोक्स ने अनोखे चुनौतियों का किया सामना
केएल राहुल और बेन स्टोक्स के बीच यह चैलेंज रेड बुल ने आयोजित किया. रेड बुल समय-समय पर अलग-अलग खेलों में अनोखे चैलेंज करवाता रहता है. अब उसने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को प्रमोट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के बीच एक चैलेंज करवाया. इसमें केएल राहुल कभी चलती ट्रक तो तभी ऑटोरिक्शा पर गेंद से निशाना साधते नजर आ रहे हैं. उनके साथ इस चैलेंज में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी हिस्सा ले रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच इस चैलेंज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
UNBELIEVABLE WORK BY RED BULL - ITS KL RAHUL vs BEN STOKES 🥶 pic.twitter.com/lUuKtmq6yp
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 16, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल की होगी अहम भूमिका
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारत के लिए केएल राहुल की भूमिका अहम होने वाली है. वो इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. हाल में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैच में केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए शानदार शतक जड़ा था.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड:
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडेन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैमी ओवरटन, ओली पोप, जो रुट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी के बाद चमका एक और युवा, 13 साल की उम्र में खेली 327 रनों की तूफानी पारी, जड़े 22 छ्क्के और 41 चौके