/newsnation/media/media_files/2025/06/16/CA6cJ9fnfiWksgHbMd1f.jpg)
IND vs ENG 1st Test Pitch Report (Image Source- Social Media )
India vs Eenland 1st Test Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 20 जून से आगाज होगा. शुभमन गिल पहली बार टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. चलिए जानते हैं हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मैच के दौरान पांचों दिन का मौसम कैसा रहने वाला है.
हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजी आसान नहीं होगी. मैच के दौरान यहां बारिश होने की संभावना है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिल सकती है. यहां स्विंग के साथ-साथ बाउंस भी देखने को मिलेगा जो बल्लेबाजों की मुशिकलें बढ़ाएगा. वहीं अगर हवाएं चली तो बल्लेबाजों के साथ परेशानी और बढ़ जागी. वहीं खेल के दूसरे और तीसरे दिन स्पिनर्स की अहम भूमिका होने वाला है.
भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट में कैसा रहेगा मौसम?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा. पहले दिन लीडस् में बारिश की संभावना 10 प्रतिशत है. वहीं 11 डिग्री तापमान रहेगा जबकि 44 प्रतिशत ह्यूमिडिटी रहेगी. हवाएं भी 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. हालांकि अधिकतर समय बादल छाए रह सकते हैं.
इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन बारिश होने की संभावना थोड़ी कम है. लेकिन इन दोनों दिन हवाएं थोड़ी तेज गति से चल सकती है. वहीं चौथे दिन बारिश की संभावना बढ़कर 15 प्रतिशत हो गई है. पांचवे दिन भी बारिश की संभावना है. अब देखने वाली बात है कि इस मैच में बारिश कितना खलल डालती है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड:
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडेन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैमी ओवरटन, ओली पोप, जो रुट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी के बाद चमका एक और युवा, 13 साल की उम्र में खेली 327 रनों की तूफानी पारी, जड़े 22 छ्क्के और 41 चौके