इस साल बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएगी टीम इंडिया, BCCI का बड़ा फैसला, रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस को करना होगा इंतजार

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त 2025 में 3-3 वनडे और टी20 मैचों की सीरीज होने थी, लेकिन अब इसे बीसीसीआई ने स्थगित कर दिया है. अब रोहित शर्मा और विराट कोहली को मैदान पर देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा.

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त 2025 में 3-3 वनडे और टी20 मैचों की सीरीज होने थी, लेकिन अब इसे बीसीसीआई ने स्थगित कर दिया है. अब रोहित शर्मा और विराट कोहली को मैदान पर देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India

India vs Bangladesh Series rescheduled for one Year BCCI Take a Big decision Photograph: (Social Media)

India vs Bangladesh: टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे को आगे बढ़ा दिया गया है. बता दें कि अगस्त में 2025 में भारत को बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी, लेकिन अब इसे एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत-बांग्लादेश के बीच ये सीरीज बाद में यानी 2026 में खेली जाएगी. हालांकि इस सीरीज के लिए नई तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है.

Advertisment

BCCI ने 1 साल के लिए रद्द किया बांग्लादेश दौरा

बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज को अहले साल सितंबर 2026 तक के लिए टालने पर आपसी सहमति जताई है. दोनों बोर्ड के बीच चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है, जिसमें दोनों टीमों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताओं और शेड्यूलिंग सुविधा को ध्यान में रखा गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज के लिए सितंबर 2026 में भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए उत्सुक है. बोर्ड की तरह से बताया गया है कि  इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान उचित समय पर की जाएगी.

क्यों 1 साल के लिए रद्द हुआ भारत का बांग्लादेश दौरा

भारत और बांग्लादेश के बीच व्हाइट सीरीज के रद्द होने के पीछे की वजह दोनों टीमों का टाइट शेड्यूल बताया जा रहा है. हालांकि और भी कारण हो सकते हैं. हालांकि BCCI की तरह से कोई खुलासा नहीं किया गया है. 

विराट-रोहित के लिए करना होगा लंबा इंतजार

भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. यह सीरीज अगस्त के पहले सप्ताह तक चलेगा. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. अब दोनों दिग्गज सिर्फ वनडे मैच खेलते नजर आएंगे. फैंस की उम्मीद थी कि अगस्त 2025 में वो रोहित-विराट को मैदान पर देखेंगे, लेकिन अब फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: ऋषभ पंत ने शॉट लगाने के चक्कर में दूर फेंका बल्ला, घायल होने से बाल-बाल बचे खिलाड़ी-अंपायर, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: 407 रन बनाने के बाद भी इंग्लैंड के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा

Team India sports news in hindi cricket news in hindi india-vs-bangladesh bcci IND vs BAN
      
Advertisment