India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है. इस सीरीज में स्पिनर्स का बोलबाला रहने वाला है. एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया भारतीय स्पिनर्स से टक्कर लेने के लिए तरह-तरह की पिच पर अपनी तैयारी कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) ने भी अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ सभी खिलाड़ी कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुवाई में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया ने एक बड़ा फैसला किया है. दरअसल टीम के साथ चार खिलाड़ियों को जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया सीरीज रोहित के लिए जीतना है जरूरी, नहीं तो हो जाएगी देर
रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, साई किशोर और राहुल चाहर को टीम इंडिया के साथ जोड़ा है. इन सभी खिलाड़ियों को बतौर नेट बॉलर टीम में रखा गया है. सभी चार खिलाड़ी पूरी सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़े रहेंगे.
8 स्पिनर्स के साथ टीम इंडिया करेगी प्रैक्टिस!
बतौर नेट स्पिनर जो खिलाड़ी जोड़े गए हैं, वह सभी स्पिनर हैं. जबकि भारत के पास जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव जैसे चार तेज़ गेंदबाज़ भी हैं, जो प्रैक्टिस और मैच दोनों जगह काम आ सकते हैं. वहीं टीम इंडिया के स्क्वॉड में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे स्पिनरों की फौज है. यानी प्रैक्टिस के दौरान भारत के पास कुल 8 स्पिनर्स होंगे, ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के पास ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का तोड़ निकालने की पूरा मौका होगा.
यह भी पढ़ें: Jadeja Back : अस्पताल के कमरे से जड्डू पहुंचे मैदान, ऐसा रहा सफर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद