ind vs aus series 2023 rohit sharma team india world cup 2023( Photo Credit : Twitter)
IND vs AUS 2023 : टीम इंडिया लगातार सीरीज दर सीरीज जीत दर्ज करती जा रही है. न्यूजीलैंड को हराने के बाद टीम का अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया का है. पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद शुरू होंगे तीन वनडे मैचों की सीरीज. सीरीज टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि जिस तरीके का उनका कप्तानी सफर पिछले कुछ समय में रहा है उसको देखकर ऐसा लगता है कि अगर रोहित शर्मा जीत नहीं सके तो फिर कहीं देर ना हो जाए. हार्दिक लगातार अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे हैं और कहीं ना कहीं बीसीसीआई की उम्मीद पर खरे उतर रहे हैं. कप्तान रोहित को अगर अपना कप्तानी का करियर लंबा करना है तो फिर हार से दूर रहना होगा.
यह भी पढ़ें: Ranaji Trophy: हनुमा विहारी की टूट गई कलाई, फिर भी बल्लेबाजी करने उतरे, देखें वीडियो
भारतीय टीम को इस साल विश्व कप 2023 खेलना है. रोहित की कप्तानी में टीम पहली बार विश्वकप में उतरेगी और टीम चाहेगी कि पहली बार में ही इस बार 12 साल के इंतजार को खत्म किया जाए साल. 2011 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीता था और उसके बाद से टीम ने बस सपने ही पाल रखे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: गिल ने बनाई इस खास लिस्ट में जगह, कोहली को भी छोड़ा पीछे
हालांकि विराट कोहली ने कोशिश बहुत की टीम को वर्ल्ड कप जिताने की. लेकिन पास जाते-जाते भी दूर रह गए. ऐसे में रोहित शर्मा के पास एक शानदार मौका है कि टीम के लिए विश्व कप जीता कर कप्तानी दूसरे खिलाड़ी को हैंड ओवर की जाए. और एक शानदार तरीके से अपनी कप्तानी करियर का अंत किया जाए. क्या ऐसा रोहित शर्मा कर पाएंगे यह तो आखिर वक्त ही बताएगा. लेकिन रोहित को सीरीज दर सीरीज आगे जाना होगा. टीम के लिए जीत की सोच बनानी होगी.