/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/04/34-44-83.jpg)
jadeja return on cricket ground in ind vs aus 2023 test series( Photo Credit : Twitter)
Jadeja Back : आईपीएल की बात जब भी होती है तो चेन्नई सुपर किंग्स का जिक्र हमेशा से होता है. यह वह टीम है जो भले ही सबसे ज्यादा आईपीएल अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन फैंस के दिल में सबसे ज्यादा बसी है. हर एक खिलाड़ी इस टीम का स्पेशल बनता जाता है. महेंद्र सिंह धोनी की बात करें या फिर रविंद्र जडेजा की या फिर दीपक चहर की बात करें. अंबाती रायडू, ऋतुराज गायकवाड सभी खिलाड़ी इस टीम के साथ जोड़कर एक स्पेशल प्लेयर बन गए हैं. और यह सब जादू है महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का. जडेजा को पहचान मिली चेन्नई सुपरकिंग्स से और फिर उन्होने टीम इंडिया के लिए धमाकेदार पारियां खेल दीं. लेकिन पिछले कुछ समय से जडेजा चोटिल चल रहे हैं.
#TeamIndia have begun their preparations for the Border Gavaskar Trophy ahead of the 1st Test in Nagpur.#INDvAUSpic.twitter.com/21NlHzLwGA
— BCCI (@BCCI) February 3, 2023
यह भी पढ़ें: Ranaji Trophy: हनुमा विहारी की टूट गई कलाई, फिर भी बल्लेबाजी करने उतरे, देखें वीडियो
हालांकि अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है. एक ऐसी पिक्चर सामने आई है जिसे देखकर आप सभी कहेंगे वाह जड्डू आपने तो कमाल कर दिया. अस्पताल के कमरे से लेकर मैदान पर वापसी करने तक का जडेजा का सफर बहुत ही लंबा रहा. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ टीम इंडिया ने भी रविंद्र जडेजा को बहुत याद किया. कई ऐसे मौके आए जब कप्तान साहब ये बोलते पाए गए काश जडेजा तुम मेरे पास होते तो यह मैच अपने नाम हम कर ले जाते.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: गिल ने बनाई इस खास लिस्ट में जगह, कोहली को भी छोड़ा पीछे
अब जडेजा ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और टेस्ट मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे. उम्मीद करते हैं फिर कभी जडेजा चोटिल ना हो और फिर कभी टीम इंडिया को उनको ऐसे याद ना करना पड़े. जब भी टीम इंडिया या फिर चेन्नई सुपर किंग्स को उनकी जरूरत हो कप्तान साहब अपनी नजर घूमाएं तो जडेजा मिड पॉइंट पर फील्डिंग करते नजर आएं. और कप्तान कहें जड्डू बॉल करेगा और जडेजा वहां से बोलें, यस कैप्टन..
HIGHLIGHTS
- टीम इंडिया के लिए खुशखबरी
- भारत के शानदार ऑलराउंडर हुए फिट
- जडेजा कर रहे हैं वापसी